uppcs प्री परिणाम में बड़ी अनियमतता आयी सामने
हाल है उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग(UPPSC) द्वारा आयोजित कराई जाने प्रांतीय सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा-2023(UPPCS PRE-2023) के परिणाम घोषित किये गए हैं | इस परिणाम को लेकर छात्रों में काफ़ी रोष हैं इसका कारण प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्न पत्र और उसकी उत्तर कुंजी को लेकर उठा विवाद हैं|
उ0प्र0 लोक सेवा आयोग का गठन 1 अप्रैल, 1937 को हुआ था तब से लेकर आजतक लगभग हर साल आयोग प्रांतीय स्तर प्रशाशनिक अधिकारियों की भारती के लिए परीक्षा आयोजित करता हैं लेकिन हर बार कोई ना कोई विवाद खासकर विशेषज्ञ समिति के द्वार बनाये प्रश्न पत्र और उसकी उत्तर कुंजी के लेकर विदाद हर बार उत्पन्न होता इस बार तो हद तब हो गयी जब संभावना जताई जा रही हैं कि आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा प्रश्न पत्र के लगभग 10 सवाल मूल्यांकन से हटा दिए और 2 प्रश्न के उत्तर बदल गए |इतनी बड़ी संख्या में प्रश्नों के हेरफर से छात्र बहुत आक्रोशित एवं दुविधा कि स्थिति में हैं|
आयोग से वर्षो से जमे 100 विशेषज्ञ हटाए
इन्हीं गड़बड़ियों के चलते अब आयोग ने लगभग 100 विशेषज्ञ जो प्रश्न पत्र बनाने से लेकर मूल्यांकान तक के कार्य में सम्मलित थे उन्हें हटा दिया हैं | आयोग ने उनके द्वारा अपने कार्य को सुचारु रूप से ना कर पाने और गोपनीयता आदि से सम्बंधित कारणों से ये कदम उठाया हैं और आगे के लिए भी चेतावनी दी हैं |
छात्रों ने किया आयोग का घेराव
4 जुलाई 2023 को छात्रों ने pcs pre 2023 परीक्षा में हुई गड़बड़ी और RO/ARO/BEO आदि परीक्षाओं के विज्ञापन जारी करने आदि सम्बंधित मुद्दों को लेकर आज आयोग का घेराव किया | छात्रों ने आयोग से UPPCS PRE 2023 के परिणाम को रद्द करके फिर से सही उत्तर कुंजी जारी करते हुए नया परिणाम जारी करने की मांग की हैं | इसके अतरिक्त काफ़ी समय से लंबित UPPCS RO/ARO और BEO आदि परीक्षाओं के लिए विज्ञापन जल्द से जल्द जारी करने की माँग की हैं|
फिलहाल छात्रों की मुलाक़ात आयोग के किसी बड़े अधिकारी और अध्यक्ष से ना हो पाने के कारण आयोग की ओर से कोई आश्वासन नहीं मिला सका हैं जिस कारण छात्र फिर आयोग पहुँच कर शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांगो को लेकर आंदोलन करेंगे |