Sports Politics Technology Health Viral video Finances Bollywood
---Advertisement---

UPSSSC Pet Common Cutoff: UPSSSC पेट एग्जाम के लिए कट ऑफ फिक्स इतने नंबर लाने पर ही होंगे पास

By Ankit

Published on:

---Advertisement---

UPSSSC Pet Common Cutoff: उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के कॉमन कटऑफ को लेकर अभ्यर्थी काफी लंबे समय से उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से मांग कर रहे हैं| उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से अभ्यर्थी यह मांग कर रहे हैं कि पेट कामन कट ऑफ लागू कर दिया जाए| अभी तक प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के एग्जाम में कोई भी कट ऑफ फिक्स नहीं है| अभ्यर्थी कितना भी नंबर लाये कोई जरूरी नहीं कि उनका मुख्य परीक्षा के लिए चयन कर लिया जाए| इसलिए अभ्यर्थी पेट कामन कटऑफ की मांग कर रहे थे| इन सभी अभ्यर्थियों के लिए काफी बड़ी अपडेट निकल कर आ रही है पेट कॉमन कट ऑफ को लेकर पूरी जानकारी साझा की गई है|

UPSSSC PET COMMON CUTOFF LATEST NEWS

उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के कॉमन कटऑफ को लेकर काफी बड़ी जानकारी आ चुकी है| प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के कॉमन कटऑफ को लेकर अभ्यर्थियों ने आयोग को ज्ञापन दिया| आयोग ने बताया कि प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के लिए अभी कॉमन कटऑफ पर निर्णय नहीं हुआ है| इस पर विचार जरूर किया जाएगा| अभ्यर्थियों ने शासन स्तर तक ज्ञापन इस संबंध में दिया कि आप आयोग को आदेशित करें कि वह पेट कामन कट ऑफ लागू करें| सभी भर्तियो के लिए एक ही कट ऑफ तय हो तो ऐसे में शासन स्तर की तरफ से भी अभ्यर्थियों का आश्वासन मिला है|

UPSSSC पेट कामन कटऑफ पर ताजा अपडेट ( UPSSSC LATEST UPDATE TODAY )

उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के कॉमन कटऑफ को लेकर ताजा अपडेट आ चुका है| प्रारंभिक अर्हता परीक्षा का जैसे ही कॉमन कटऑफ लागू होता है समस्त अभ्यर्थियों के चेहरे खुसी से खिल उठेंगे| लेकिन आप सभी को बता दिया जाता है प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के कॉमन कटऑफ को लेकर अभी कोई भी अंतिम तौर पर फैसला नहीं हुआ है| लेकिन जानकारी के मुताबिक पेट कामन कटऑफ आगामी समय में लागू किया जा सकता है| प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 का एग्जाम 15 और 16 अक्टूबर को चार पालियो में आयोजित हुआ था| अब प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 का आयोजन 28 और 29 अक्टूबर को चार पालियो में आयोजित होने जा रहा है| लेकिन कामन कटऑफ को लेकर अभी भी अभ्यर्थी इसी आस में बैठे हुए हैं कि शायद आयोग हमारे लिए कॉमन कटऑफ लागू कर दे| अगर कॉमन कट ऑफ लागू होता है तो इससे लाखों अभ्यर्थियों को फायदा होगा| अभ्यर्थियों की तैयारी इस पेट कामन कट ऑफ से काफी बेहतरीन लेवल की होगी|

UPSSSC आयोग ने पेट कॉमन कट ऑफ लागू कर दिया है ( UPSSSC PET COMMON CUTOFF )

उत्तर प्रदेश प्रारंभिक अर्हता परीक्षा के कॉमन कटऑफ पर अभी तक कोई भी निर्णय नहीं हुआ है| कुछ ऐसे छात्र हैं जिन्होंने अभी हाल ही में 12वीं पास किया है| वह प्रारंभिक अर्हता परीक्षा का एग्जाम देना चाह रहे हैं| वह इस हिसाब से एग्जाम देने जा रहे हैं जैसे कि अन्य भर्तियो में कॉमन कटऑफ फिक्स होता है वैसे ही अभ्यर्थी इस एग्जाम के लिए भी कॉमन कट ऑफ फिक्स मान रहे हैं तो उन अभ्यर्थियों में जो कन्फ्यूजन की स्थिति बनी हुई है उनको बता दिया जाता है अभी पेट कामन कट ऑफ फिक्स नहीं है| आप कितना भी नंबर पेट में लाइए हर भर्तियो के लिए अभी अलग-अलग कट जा रहा है| आगामी समय में पेट कामन कटऑफ को लेकर आयोग बड़ा फैसला ले सकता है|

---Advertisement---