दुनिया के टॉप 10 बिजनेसमैन में से एक Mukesh Ambani और उनका परिवार किसी पहचान का मोहताज नहीं है। धीरूभाई अंबानी के दोनों बेटे Mukesh Ambani और अनिल ने बिजनेस की दुनिया में अपनी एक खास जगह बनाई है। जितना मुकेश और Anil Ambani अपनी प्रोफेशनल जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहते हैं, उतना ही अपनी लव लाइफ को लेकर दोनों ने सुर्खियां बटोरी थीं। धीरूभाई अंबानी के छोटे बेटे अनिल बॉलीवुड एक्ट्रेस टीना मुनीम को दिल दे बैठे थे। Anil Ambani टीना से शादी करना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने टीना के लिए सरप्राइज वेडिंग प्रपोजल का प्लान तैयार किया।
मुकेश अंबानी ने किया था भाई अनिल के प्लान का सत्यानाश
दरअसल Mukesh Ambani ने टीना को अपने माता-पिता धीरूभाई अंबानी और कोकिलाबेन से मिलवाने के बहाने प्रपोज करने का प्लान बनाया था। टीना को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। Anil Ambani जब टीना को घर लेकर आए तो उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को भाई मुकेश के साथ अकेला छोड़ने की गलती कर दी थी। जैसे ही मुकेश ने टीना को अकेला पाया तो उन्होंने भाई के सारे प्लान की पोल एक्ट्रेस के सामने खोल दी।
हालांकि इस दौरान अनिल की बहनों ने बात संभाली थी और इसे मजाक कहकर उन्होंने अपने भाई की गलती को संभाला था। लेकिन Mukesh Ambani की बात सुनकर टीना थोड़ा सतर्क हो गई थीं। बता दें कि इस बात का खुलासा खुद अनिल अंबानी ने सिमी ग्रेवाल के शो में किया था।
आसान नहीं थी टीना मुनीम और अनिल अंबानी की लवस्टोरी
Anil Ambani और टीना मुनीम की लवस्टोरी बिल्कुल भी आसान नहीं थी। दोनों ने अपने रिलेशनशिप के दौरान काफी मुश्किलों का सामना किया था, दोनों के परिवार भी उनके रिश्ते के खिलाफ थे। हालांकि जब दोनों के परिवार ने उन्हें मिलने से इनकार कर दिया तो उन्हें अपने रिश्ते को खत्म कर लिया था।
करीब 4 साल तक दोनों ने कोई बातचीत नहीं की थी। हालांकि चार साल के बाद एक फोन कॉल के जरिए दोनों के बीच की दूरियां कम हुईं और इस फोन कॉल की वजह थी भूकंप। दरअसल हुआ यूं कि लॉस एजेंलिस में भूकंप आया था, जिसका पता अनिल अंबानी को चल गया। अनिल को टीना की चिंता हुई, जिसके बाद उन्होंने टीना को फोन किया।