एल्विश यादव और अभिषेक मल्हान के फैंस के बीच पिछले कुछ दिनों से काफी खींचातानी चल रही है। एल्विश यादव ने बिना अभिषेक का नाम लिए ये आरोप लगाया था कि उनके खिलाफ नेगेटिव पीआर किया जा रहा है। और अब तो एल्विश यादव काफी ज्यादा परेशान हो गए हैं। वो कह रहे हैं कि वो अब और ट्रोलिंग नहीं सह सकते। यहां तक कि उन्होंने ट्ऱ़ॉफी वापस करने की पेशकश कर दी है। क्योंकि कुछ लोगों को लगता है कि एल्विश यादव नहीं बल्कि फुकरा इंसान इस ट्ऱॉफी के हकदार हैं।
एल्विश यादव ने अपने व्लॉग में कहा है, ”ले लो ट्रॉफी और मुझे बख्श दो प्लीज। ये सब जो आप लोग कर रहे हैं उन सबका कारण ये ट्रॉफी ही है ना। हां, तो ले लो। प्लीज कोई इसे कोरियर कर दो।”
Elvish Yadav addresses the Negative PR matter once again in his vlog and mentions, “Ye trophy le lo, jo hai main jadd, me courier kara dunga isse…” watch 👇pic.twitter.com/gQALgDkT1c
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) October 2, 2023
वो आगे कहते हैं, ”सिर्फ ट्ऱॉफी ही क्यों, मेरे पास बिग बॉस ओटीटी 2 का जो भी सामान है वो सब ले लो। मैंने आपके ट्वीट्स देखे। मुझे शांति चाहिए। मैं बहुत दिनों बाद घर आया हूं। मुझे ये नेगेटिविटी नहीं चाहिए। मैं खुश हूं। मुझे पैसे कमाने हैं, अपना घर पूरा करना है। नई प्रॉपर्टीज और कार खरीदना है। मुझे इन सब में अपना टाइम वेस्ट नहीं करना है। अगर आपको ट्ऱॉफी चाहिए तो मुझे मैसेज करो, मैं भिजवा दूंगा। बस हुआ अब।”
एल्विश यादव ने बिग बॉस ओटीटी के बारे में एक बार और खुलासा किया था कि उन्हें जीत की राशि नहीं मिली है। ये बात उन्होंने शहनाज गिल के शो में कही थी।
एल्विश को बिग बॉस से निकलने के बाद कई प्रोजेक्ट्स भी मिले हैं। उनका एक म्यूजिक वीडियो उर्शवी रौतेला के साथ आ चुका है और अब वो अंकित बैयनपुरिया के साथ एक और नए म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाले हैं। जिसमें वो खुद भी गाना गाएंगे। ये गाना 8 अक्टूबर को रिलीज होगा।