अपनी बोल्डनेस और धड़ल्ले से हर बात को कह देने के नेचर के लिए मशहूर राखी सावंत (Rakhi Sawant) आए दिन सोशल मीडिया पर बोल्ड तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. एक बार फिर राखी ने हद से ज्यादा बोल्ड वीडियो शेयर कर दिया है जिसमें एक्ट्रेस ने स्पोर्ट्स ब्रा पहनकर जबरदस्त डांस किया है. इतना ही नहीं, बोल्ड कपड़ों उर सेक्सी डांस मूव्स के साथ एक और चीज जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है, वो राखी के तमाम टैटू हैं. राखी ने अपने शरीर के ऐसे-ऐसे पार्ट्स पर टैटू बनवाए हैं कि फैन्स के पसीने छूट गए हैं..
बता दें कि राखी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें इस बोल्ड टीवी एक्ट्रेस ने स्पोर्ट्स ब्रा और छोटे-छोटे शॉर्ट्स पहने हुए हैं. ऐसा लग रहा है कि राखी अभी-अभी जिम से निकली हैं क्योंकि उनके साथ में एक हैंड टावल और उनका फोन भी है. खुले बालों के साथ राखी ने बिग बॉस की ट्यून को गाकर उसपर ठुमके लगाये हैं और बोल्ड डांस मूव्स करके दिखाई हैं.
फ्लॉन्ट किए ऐसी-ऐसी जगह के टैटू कि छूटे फैन्स के पसीने
राखी के कपड़ों और डांस स्टेप्स के ज्यादा जिस बात का हल्ला मच रहा है, वो उनके टैटू हैं. इस वीडियो में राखी के कई टैटू नजर आ रहे हैं, जो शायद आमतौर पर कपड़ों के नीचे ढके रहते हैं. दो टैटू राखी के सीने पर हैं, एक बड़ा-सा टैटू राखी की नाभि यानी नेवल पर है और एक टैटू तो राखी की कमर पर भी है. ये तीसरा टैटू पूरा नहीं नजर आ रहा है लेकिन शॉर्ट्स के नीचे खिसक जाने पर टैटू का थोड़ा हिस्सा दिख रहा है.
View this post on Instagram
बता दें कि राखी ने अपने नेल पेंट पर भी बिग बॉस का सिंबल बनवाया हुआ है. कहा जा रहा है कि ऐसा हो सकता है कि राखी बिग बॉस 16 में एंट्री लें. फिलहाल इस बात पर न तो शो और न ही राखी की तरफ से कोई जानकारी सामने आई है.