अपने अभिनय से विद्या बालन ने हर कदम पर अपनी मजबूत दावेदारी बॉलीवुड के समक्ष रखी है। चाहे डर्टी पिक्चर हो, पा हो, कहानी हो या शकुंतला देवी हो हर जोनर की फ़िल्म कर विद्या बालन ने दिखा दिया है कि एक्टिंग करियर में कोई उनका सानी नहीं है। अपने हर किरदार को ईमानदारी से निभाने वाली विद्या बालन द्वारा निभाये गए हर किरदार दर्शकों के ज़हन में हमेशा के लिए चिस्पा हो जाते हैं। अपने अभिनय के अलावा विद्या बालन अपने बिंदास रवैये के कारण भी जानी जाती है।
कहा जाता है कि विद्या से आप कुछ भी सवाल कर लो वे बेबाकी से उसका जवाब देंगी ही। जब करण जौहर के शो में वे पहुंची तो यहां भी उनका यही अंदाज दिखा। उन्होंने यहां अपने निजी और प्रोफेशनल जीवन के बारे में बात करने के अलावा बेडरूम सीक्रेट से जुड़े सवालों के भी जवाब दिए।
View this post on Instagram
करण जौहर ने विद्या बालन से सवाल करते हुए पूछा था कि उन्हें बेडरूम के किस तरह की लाइटिंग पसंद है चकाचोंध भरी या एक दम अंधेरा? विद्या बालन ने इसका जवाब देते हुए कहा कि उन्हें बैडरूम में मद्धम रोशनी रखना पसंद है। इसके बाद करण ने पूछा उन्हें बेडरूम में सबसे ज़्यादा क्या पसंद है कैंडिल या म्यूजिक ? इस पर विद्या बालन का जवाब था कि उन्हें दोनों पसन्द है। वहीं बेडशीट के सवाल पर विद्या ने जवाब दिया कि उन्हें कॉटन की बेडशीट पसंद है।
इसके साथ ही विद्या बालन से करण जौहर ने बेहद ही निजी सवाल करते हुए पूछा कि हमबिस्तर होने के बाद उन्हें क्या करना पसंद है चॉकलेट खाना, ग्रीन टी पीना या फिर एक और राउंड के लिए तैयार होना। इस पर विद्या बालन मजेदार जवाब देते हुए कहती है कि सबंध बनाने के बाद उन्हें पानी पीना पसंद है। क्योंकि प्यास बुझाते बुझाते उन्हें खुद प्यास लगने लगे जाती है। विद्या बालन ने यहां हर सवाल के जवाब बेबाकी से दिए।