इब्राहिम अली खान और Palak Tiwari के रिश्ते का सच आया सामने , पलक बोलीं- प्यार सोच समझ के नहीं किया जा सकता !

पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान दिखे साथ

श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी बी-टाउन की चर्चित स्टार किड में से एक हैं. पलक की अभी से ही फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है. इसका अंदाजा आप उनके इंस्टाग्राम में लाखो की संख्या में फोलोवेर्स से ही लगा सकते है।

इब्राहिम अली खान और Palak Tiwari के रिश्ते का सच आया सामने , पलक बोलीं- प्यार सोच समझ के नहीं किया जा सकता !

‘बिली बिली’ गाने से लोगों के दिलों पर छाने वालीं पलक जल्द ही सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में दिखाई देंगी.पलक तिवारी को कई बार सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ घूमते-फिरते देखा गया है, जिसके बाद दोनों के अफेयर की खबरें उड़ने लगी थीं. कुछ समय पहले जब पलक इब्राहिम के साथ स्पॉट हुई थीं तो उन्होंने पैपराजी को देख अपना चेहरा छुपा लिया था.

इब्राहिम अली खान और Palak Tiwari के रिश्ते का सच आया सामने , पलक बोलीं- प्यार सोच समझ के नहीं किया जा सकता !

हालांकि दोनों में से किसी ने भी कभी अपने लिकंअप के खबरों पर रिएक्ट नहीं किया. लेकिन अब पलक ने  एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने इब्राहिम संग अपने लिंकअप पर सफाई दी. पलक से जब सवाल किया गया कि क्या वह इब्राहिम को डेट कर रही हैं, इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “दो फिल्मों की शूटिंग ने मुझे लाइफ में काफी बिजी रखा है और मैं संतुष्ट हूं. यही मेरा एकमात्र फोकस है और यह मेरे लिए एक बहुत ही अहम साल है. मैं इन अफवाहों पर ध्यान नहीं देती क्योंकि यह मेरे पेशे का एक हिस्सा है. मैं इसके बजाय अपने काम पर ध्यान देना चाहूंगी”.

इब्राहिम अली खान और Palak Tiwari के रिश्ते का सच आया सामने , पलक बोलीं- प्यार सोच समझ के नहीं किया जा सकता !

इस दौरान पलक ने यह भी कहा कि प्यार सोच समझकर नहीं किया जाता. उन्होंने कहा, “प्यार को कैलकुलेट नहीं किया जा सकता और न ही इसकी भविष्यवाणी की जा सकती है कि कब कहां और किससे प्यार होगा. इस स्टेज पर मेरे लिए काम सबसे पहले है. प्रोफेशनली यह समय मेरे लिए बहुत अहम है. इसलिए अभी मैं इसी एनर्जी पर फोकस कर रही हूं”.

Advertisements