सोफिया अंसारी को अब सभी लोग जान गए हैं! सोफिया अंसारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है! वह आए दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो और फोटो डालती रहती है! हमेशा उनके वीडियो और फोटो में बोल्ड कंटेंट होता है! जो सोफिया अंसारी ने इसी बोल्ड कंटेंट की बदौलत है अपने मिलियन में फोल्लोवर बना लिए है! हाल ही में सोफिया अंसारी  ने 9 मिलियन फोल्लोवर पूरे किए हैं और वह 10 मिलियन फोल्लोवर पूरे करने वाले हैं! थोड़े दिन पहले सोफिया के एक मिलियन फॉलोवर थे!

मगर उनके बोल्ड कंटेंट की वजह से लगातार उनके फोल्लोवर बढ़ते जा रहे हैं! सोफिया अंसारी का यह सफर पर टिक टॉक से शुरू हुआ!  टिक टोक बंद होने के बाद इंस्टाग्राम पर वह आ गई और इंस्टाग्राम पर भी उन्होंने वही सब दिखाया जो आजकल लोग देखना चाहते हैं! सोफिया ने अपने अकाउंट की डिटेल में एक्टर मॉडल और क्रिएटर लिखा हुआ है!

हालांकि सोफिया को देखकर नहीं लगता की वो एक्टर है! उन्होंने अभी तक एक्टिंग में कुछ नहीं  किया है! सिर्फ बोल्ड कंटेंट ही बनाया है! यह बड़ा आसान भी होता है! हर बार सोफिया ज्यादा से ज्यादा कपड़े उतारती हैं और लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने की कोशिश करती है! हाल ही में भी उन्होंने एक ऐसा ही वीडियो बनाया इसमें उन्होंने बिकनी जैसे ही कपड़े पहने!

उन्होंने इस वीडियो में ना के बराबर कपड़े पहनने है और खुलकर प्रदर्शन किया है! यूं तो लोग सोफिया के इस कंटेंट को गाली भी देते हैं! मगर आजकल लोग गाली दे देकर  भी अपने फॉलोअर्स बना लेते हैं! सोफिया भी अभी जानती है कि इसी से उन्हें पैसा मिलने वाला है!और आज के समय में पैसे के लिए कोई कुछ भी करने को तैयार है |

Advertisements