व्हाइट बिकिनी-लाल चूड़ा पहने झूमती नजर आईं Shraddha Arya, मालदीव में एन्जॉय कर रहीं हनीमून देखें वायरल VIDEO

Shraddha arya honeymoon video
टीवी की गॉर्जियस एक्ट्रेस और न्यूलीवेड श्रद्धा आर्या (shradha arya )इन दिनों मालदीव में अपना हनीमून एन्जॉय कर रही हैं. श्रद्धा अपने रोमांटिक और एक्जोकिट हनीमून (honeymoon) की झलक लगातार फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. हनीमून से मिनी शॉर्ट ड्रेस में फोटो शेयर करने के बाद अब एक्ट्रेस ने बिकिनी में एक खास वीडियो साझा किया है.
बिकिनी में श्रद्धा का मस्ती वाला डांस श्रद्धा आर्या वीडियो में व्हाइट बिकिनी पहने हुए पूल साइट पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. श्रद्धा की बिकिनी पर एम्ब्रॉयडरी हुई हैं. उन्होंने बिकिनी के साथ अपने दोनों हाथों में चूड़ा भी पहना हुआ है. श्रद्धा ने अपने बालों में हाई पोनीटेल बांधी हुई है. बिकिनी संग न्यूड ग्लॉसी मेकअप में वो काफी स्टनिंग लग रही हैं.श्रद्धा आर्या के पति का नाम राहुल है और वो पेशे से एक नेवी ऑफिसर हैं. श्रद्धा आर्या की सगाई और शादी की तस्वीरें और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं.
श्रद्धा (shraddha)मालदीव में अपने हनीमून को कितना एन्जॉय कर रही हैं, इस बात का अंदाजा आप एक्ट्रेस की स्माइल से लगा सकते हैं. श्रद्धा वीडियो में खुशी से झूमते हुए नजर आ रही हैं. फैंस श्रद्धा को बता रहे क्यूट बिकिनी में झूमती हुई श्रद्धा आर्या के वीडियो को फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है. अब तक लाखों लोग एक्ट्रेस की वीडियो को लाइक कर चुके हैं और कमेंट सेक्शन में उनकी जमकर तारीफें कर रहे हैं. कोई श्रद्धा को क्यूट बता रहा है तो कोई ब्यूटीफुल.
Shradhha arya honeymoon video
View this post on Instagram
बता दें कि श्रद्धा ने 16 नवंबर को दिल्ली में ग्रैंड वेडिंग की थी. श्रद्धा की शादी में कुंडली भाग्य शो के कई स्टार्स ने शिरकत की थी. श्रद्धा की शादी की तस्वीरों और वीडियोज ने इंटरनेट पर धूम मचा दी थी. एक्ट्रेस अब अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रही हैं.श्रद्धा आर्या अपने मंगेतर राहुल शर्मा के साथ 16 नवंबर को शादी के बंधन में बंध गई हैं. अपनी शादी में श्रद्धा आर्या ही सबसे ज्यादा खुश दिखाई दे रही थीं.Shraddha arya honeymoon video