33 साल बाद साथ दिखेंगे रजनीकांत और अमिताभ बच्चन! मजेदार दोनों के साथ आने की कहानी पढ़े पूरी ख़बर:

अमिताभ बच्चन और रजनीकांत कि जोड़ी को आखिरीबार 1991 को “हम” फिल्म में देखने को मिला था। 33 साल बाद अब दोनों फिर से एकसाथ आ रहें हैं। दोनों ने अपनी फिल्म कि शुटिंग भी शुरू कर दी हैं। दोनों बहुत जल्द “थलाइवर 170” फिल्म में दिखाई देनेवाले हैं।

यह रजनीकांत कि 170वीं फिल्म हैं और इसी वजह से फिल्म का नाम “थलाइवर 170” रखा गया हैं। खबरों के मुताबिक आज से यानी बुधवार को इस फिल्म का शुटिंग शुरू हुआ हैं और रजनीकांत ने कुछ घंटों पहले अमिताभ बच्चन संग सोशल मीडिया पर तस्वीर भी शेयर करी हैं।

तस्वीर शेयर करते हुए रजनीकांत ने अमिताभ बच्चन को मार्गदर्शक भी बताया हैं। तस्वीर शेयर करते हुए रजनीकांत ने लिखा “33 वर्षों के बाद मैं टी जे ज्ञानवेल द्वारा निर्देशित लाइका की आगामी फिल्म “थलाइवर 170″ में अपने मार्गदर्शक श्री अमिताभ बच्चन के साथ फिर से काम कर रहा हूं। मेरा दिल खुशी से धड़क रहा हैं!”

बता दे अमिताभ बच्चन और रजनीकांत कि फिल्म “थलाइवर 170” में राणा दग्गुबाती, रितिका सिंह, फहद फासिल, दुशारा विजयन और मंजू वारियर भी अहम किरदार में दिखाई देंगे।