टीवी एक्टर करणवीर बोहरा हमेशा ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। करण प्रोफेशनल लाइफ से कहीं ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइम लाइट में रहते हैं। इंडस्ट्री में उनके कई खास दोस्त हैं, जिनके साथ अक्सर करण को पार्टी करते देखा जाता है। वहीं करण और पूनम पांडे भी एक-दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं। अक्सर दोनों को एक साथ स्पॉट किया जाता है। इसी बीच करणवीर बोहरा और पूनम पांडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में करण की वजह से पूनम को ऊप्स मूमेंट होती नजर आईं। इस वीडियो पर फैंस के लगातार रिएक्शन आ रहे हैं।
करणवीर बोहरा और पूनम पांडे का वीडियो देख हर कोई हैरान है। इसमें आप देख सकते हैं कि करण इस कद्र मस्ती में चूर होते हैं कि उन्हें आस-पास के लोगों की भी परवाह नहीं होती है और वो अचानक ही पूनम को अपनी गोद में उठा लेते हैं। वो पूनम को अपनी गोद में उठाकर झूमते और उन्हें झूले की तरह घुमाते नजर आते हैं। हालांकि करण की इस हरकत का पूनम को जरा भी बुरा नहीं लगता है।
करणवीर खुलकर हंसते हुए पूनम को हवा में घुमाते नजर आ रहे हैं और कह रहे हैं- ‘पूनम पांडे पंख की तरह हल्की’। वहीं पूनम भी करण के साथ मस्ती में चूर दिखती हैं, लेकिन इस दौरान उनकी ड्रेस ऊपर उठती नजर आई, जिसकी वजह से वो जरा परेशान दिखाई दे रही हैं। वहीं वो बार-बार अपनी ड्रेस ठीक करती नजर आईं। फैंस कर रहे हैं ट्रोल।।
View this post on Instagram
करणवीर बोहरा और पूनम पांडे का ये वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर कमेंट कर फैंस उन्हें ट्रोल करते दिख रहे हैं। इस पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, ‘कुछ नहीं हो रहा है अपनी बहन को उठा रहा है। ये शादीशुदा है कुछ नहीं हो सकता है।’ एक ने लिखा, ‘याद है स्टार प्लस पर इसका वो शो।’एक लिखता है, ‘ज्यादा चढ़ गई है इसको।’ वहीं एक ने कहा, ‘अश्लील है ये लड़का।’