मौनी रॉय (Mouni Roy) की बेस्ट फ्रेंड मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) ने शादी के बाद मौनी और उनके हस्बैंड सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) को अपने घर बुलाया. इस मौके पर खूब मस्ती भी की. मौनी की जिंदगी में मंदिरा बेहद खास हैं. मौनी ने फोटो शेयर कर लिखा ‘फ्रेंड्स वफादार होते हैं और जब आप उदास होते हैं तो वे आपको हमेशा हंसाते हैं, वे आपको गलतियां करने से रोकते समय घबराते नहीं हैं. वे हमेशा आपकी बेहतरी चाहते हैं’.
मौनी रॉय (Mouni Roy) शादी के बाद से ही आए दिन सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर सुर्खियों में बनी हुई हैं. बंगाली-मलयाली ट्रेडिशन से शादी की तस्वीरें हो या दुल्हन बनी एक्ट्रेस की फोटोज, फैंस जमकर लाइक कर रहे हैं. अब मौनी ने अपनी बेस्ट फ्रेंड मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) के साथ की तस्वीरें शेयर की हैं और अपने दोस्त के लिए खास मैसेज भी लिखा है
मौनी रॉय और सूरज नांबियार को शादी के बाद मंदिरा ने अपने घर न्यौता दिया. मौनी ने इस मौके की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा ‘मेरे दोस्त मेरी लाइफ का खजाना हैं मौनी रॉय ने आगे लिखा ‘फ्रेंड्स वफादार होते हैं और जब आप उदास होते हैं तो वे आपको हमेशा हंसाते हैं, वे आपको गलतियां करने से रोकते समय घबराते नहीं हैं. वे हमेशा आपकी बेहतरी चाहते हैं. मैं अपने फ्रेंड्स से प्यार करती हूं’.
मौनी रॉय लिखती हैं ‘ये तलाशना आसान नहीं था लेकिन अब तो जीवन भर का साथ है. माई डियरेस्ट, हमें अपने घर बुलाने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया, हम हंसे, रोए, खाए ,मस्ती की और डांस किया.’