जानें मकर संक्रांति के दिन राशि के अनुसार क्या करें दान! सूर्यदेव होंगे प्रसन्न,साल भर बनी रहेगी समृद्धि

Makar Sankranti 202

मकर संक्रांति हिंदुओं का सबसे महत्वपूर्ण त्योहार है. मकर संक्रांति का जितना धार्मिक महत्व है उतना ही वैज्ञानिक महत्व है. दरअसल ऐसा कहा जाता है कि जब सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है तो मकर संक्रांति का योग बनता है. इसके अलावा भी कई सारे बदलाव आते हैं. पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर निदेशक ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास ने बताया कि इस बार स्नान-दान का त्योहार मकर संक्रांति 15 जनवरी को मनाया जाएगा. इस दिन सूर्य धनु से मकर राशि में प्रवेश करेगा.

इस दिन से सूर्य धरती के उत्तरी गोलार्द्ध में आ जाता है इसलिए इसे उत्तरायण त्योहार भी कहते हैं. मकर संक्रांति का संबंध केवल धर्म से ही नहीं बल्कि अन्य चीजों से भी जुड़ा है. जिसमें वैज्ञानिक जुड़ाव के साथ-साथ कृषि से भी अहम जुड़ाव है. मकर संक्रांति के बाद जो सबसे पहला बदलाव आता है वो है कि दिन लंबा होने लगता है. साथ ही इस दिन से रातें छोटी होनी लगती हैं. मकर संक्रांति के दिन सभी राशियों के लिए सूर्य फलदायी होते हैं, लेकिन वो मकर और कर्क राशि के लिए ज्यादा लाभदायक हैं.

शुरू होंगे मांगलिक काम

ज्योतिषाचार्य डा. व्यास ने बताया कि मकर संक्रांति पर सूर्य के राशि बदलते ही खरमास खत्म हो जाएगा. इससे मांगलिक कामों की शुरुआत फिर से हो जाएगी. अब गृह प्रवेश और विवाह आदि मांगलिक पूजा भी कर सकेंगे. इस दिन खरमास खत्म होने से भगवान विष्णु की विशेष पूजा करने का भी विधान बताया गया है.

स्नान-दान का विशेष महत्व

ज्योतिषाचार्य डा. व्यास ने बताया कि इस दिन पानी में तिल और गंगाजल मिलाकर नहाने की परंपरा है. साथ ही दिनभर जरुरतमंद लोगों को तिल से बनी चीजें, कपड़ें और खाना दान करना चाहिए. ऐसा करने से हर तरह के पाप खत्म हो जाते हैं. मकर संक्रांति पर खासतौर से अन्न दान, तीर्थ और गंगा स्नान करना चाहिए. मंदिरों सहित जरुरतमंद लोगों को गर्म कपड़ें दान करने के साथ ही गायों को हरा चारा खिलाने से पुण्य मिलता है. इस दिन से मौसम में बदलाव शुरू होने लग जाता है.

मकर संक्रांति पर करें दान

भविष्यवक्ता और कुंडली विश्लेषक डा. व्यास ने बताया कि मकर संक्रांति के दिन गरीबों और जरूरतमंदों को दान देना बेहद पुण्यकारी माना जाता है. इस दिन खिचड़ी का दान देना विशेष फलदायी माना गया है. इस दिन से सभी शुभ कार्यों पर लगा प्रतिबंध भी समाप्त हो जाता है. इस त्योहार पर खिचड़ी सेवन और खिचड़ी दान का अत्यधिक महत्व बताया जाता है.

डा. प्रवेश कुमार शर्मा से राशि अनुसार जानिए मकर संक्रांति पर क्या करें दान

मेष राशि – संक्रांति पर लाल रंग वस्त्र पहनें. मच्छरदानी और तिल का दान करें.

वृषभ राशि – संक्रांति पर सफेद वस्त्रों धारण करें. साथ ही ऊनी वस्त्र और तिल का दान करें.

मिथुन राशि – सफेद वस्त्र धारण करें. काले तिल और मच्छरदानी का दान करें.

कर्क राशि – केशरिया रंग के वस्त्र धारण करें. तिल,साबूदाने और ऊन का दान करें.

सिंह राशि – संक्रांति पर आप पीले वस्त्रों का धारण करें. तिल, कंबल और मच्छरदानी अपनी सक्षमतानुसार दान करें.

कन्या राशि – संक्रांति पर नीले वस्त्र धारण करें. क्षमता अनुसार तिल,कंबल, तेल और उड़द की दाल का दान करें.

तुला राशि – संक्रांति पर सफेद वस्त्र धारण करें. तेल,रुई, वस्त्र, राई और मच्छरदानी दान करें.

वृश्चिक राशि – संक्रांति पर लाल वस्त्र धारण करें. कंबल और ऊनी वस्त्र किसी जरुरतमंद को दान करें.

धनु राशि – संक्रांति पर पीले या केशरी वस्त्र धारण करें. तिल और चने की दाल का दान करें.

मकर राशि – संक्रांति पर नीले या आसमानी कलर के वस्त्र धारण करें. तेल, तिल, कंबल और पुस्तक का दान करें.

कुंभ राशि – संक्रांति पर नीले या काले वस्त्र धारण करें. तिल, साबुन, वस्त्र, कंघी और अन्न का दान करें.

मीन राशि – संक्रांति पर पीले या गुलाबी वस्त्र धारण करें. इस दिन तिल, चना, साबूदाना, कंबल और मच्छरदानी दान करें.

Advertisements