नई दिल्ली, जेएनएनl Kartik Aaryan meets Indian Navy Officers: सलमान खान के बाद अब कार्तिक आर्यन ने भारतीय नौसेना के जवानों के साथ समय बिताया हैl उन्हें एक युद्धपोत पर देखा जा सकता हैl उन्होंने इससे जुड़ा अनुभव इंस्टाग्राम पर शेयर किया हैl कार्तिक आर्यन ने भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ से पहले भारतीय नौसेना के जवानों से भेंट की हैl उन्होंने एक दिन नौ सेना के जवानों के साथ बिताया हैl
कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैl इसमें वह टग आफ वॉर भी खेल रहे हैंl वहीं वह गन के साथ फोटोशूट भी करा रहे हैंl इसके अलावा वह भांगड़ा भी कर रहे हैं और उन्होंने युद्धपोत पर रोटियां भी बनाई हैl युद्धपोत पर वह काफी मजेदार चीजें करते नजर आएl कुछ तस्वीरों में कार्तिक आर्यन गन के साथ गंभीरता से पोज भी करते नजर आएl वहीं एक वीडियो में वह डांस भी करते नजर आ रहे हैंl वह रोटी बनाने वाली मशीन को देख कर चौंक जाते हैl अंत में सभी भारत माता की जय भी कहते नजर आ रहे हैंl
नौसेना के जवानों से बातचीत के दौरान उन्होंने उन्हें असली हीरो बताया हैl पोस्ट शेयर करते हुए कार्तिक आर्यन ने लिखा है, जय जवान, एक दिन नौ सेना के जांबाज जवानों के साथl कार्तिक आर्यन की पोस्ट इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई हैl इसे साढ़े चार लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैंl वहीं इस पर 1700 से ज्यादा कमेंट किए गए हैंl कई लोगों ने इस पर शानदार, वाह, बहुत बढ़िया, सुपरस्टार, असली हीरो, प्राउड ऑफ यू, हमें आप पर गर्व है जैसे कमेंट किए हैl कार्तिक आर्यन ने अपनी इंस्टाग्राम डीपी भी बदल दी हैल
View this post on Instagram
कार्तिक आर्यन को पिछली बार भूल भुलैया 2 में देखा गया थाl यह फिल्म भूल भुलैया का सिक्वल थीl फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थीl फिल्म में कियारा आडवाणी और तब्बू की भी अहम भूमिका थीl कार्तिक आर्यन जल्द सत्यप्रेम की कथा में नजर आएंगेl इसके अलावा वह फ्रेडी और शहजादा में भी नजर आएंगेl कार्तिक आर्यन फिल्म अभिनेता हैl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की गई हैl