आथिया शेट्टी से लेकर शर्मीला टैगोर तक क्रिकेट के सितारों संग खूब रंग लायी इनकी प्रेम कहानियाँ, नीना गुप्ता संग सम्बन्ध बना चुके थे महान क्रिकेट विवयन रिचर्ड!

ने 23 जनवरी को बॉलीवुड के अन्ना कहे जाने वाले सुनील शेट्टी की बेटी अथिया संग सात फेरे लिए. इन दोनों के एक-दूसरे को डेट करने की खबरें सालों से आ रही हैं. कभी खुलकर पब्लिक में कभी दोनों ने रिश्ते को लेकर कोई बात नहीं की | हालांकि अब दोनों रिश्तों की डोर से बध चुके हैं |

आथिया शेट्टी से लेकर शर्मीला टैगोर तक क्रिकेट के सितारों संग खूब रंग लायी इनकी प्रेम कहानियाँ, नीना गुप्ता संग सम्बन्ध बना चुके थे महान क्रिकेट विवयन रिचर्ड!

साल 2020 की शुरूआत में हार्दिक पांड्या ने मॉडल और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविच से सगाई कर हर किसी को चौंका दिया था. सोशल मीडिया पर हर तरफ सिर्फ उनके ही चर्चे हो रहे थे. दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे जिसके बाद उन्होंने अपने रिश्ते पर सगाई की मुहर लगा दी. खबरों की मानें तो नताशा और हार्दिक की पहली मुलाकात मुंबई के एक नाइट क्लब में हुई थी. हार्दिक पहली बार में ही नताशा को दिल दे बैठे थे. फिर धीरे-धीरे दोनों की मुलाकातें बढ़ी और ये सिलसिला प्यार में बदल गया और उसके बाद की कहानी तो हर कोई जानता ही है. अब हार्दिक के फैंस को इंतजार है कि कब दोनों की शादी की शहनाई गूंजेगी.

आथिया शेट्टी से लेकर शर्मीला टैगोर तक क्रिकेट के सितारों संग खूब रंग लायी इनकी प्रेम कहानियाँ, नीना गुप्ता संग सम्बन्ध बना चुके थे महान क्रिकेट विवयन रिचर्ड!

आईपीएल में मिलने के बाद गीता और हरभजन अच्छे दोस्त बन गए। धीरे धीरे ये दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई और उन्होंने शादी के बंधन में बंधने का निर्णय लिया। 29 अक्टूबर, 2015 में गीता और हरभजन ने शादी कर ली। 27 जुलाई, 2016 में गीता और हरभजन की बेटी हुई जिसका नाम हिनाया हीर रखा। वाकई में इनकी लव स्टोरी किसी फ़िल्म से कम नहीं थी।

आथिया शेट्टी से लेकर शर्मीला टैगोर तक क्रिकेट के सितारों संग खूब रंग लायी इनकी प्रेम कहानियाँ, नीना गुप्ता संग सम्बन्ध बना चुके थे महान क्रिकेट विवयन रिचर्ड!

भारतीय क्रिकेट टीम के चमकते हुए सितारे रह चुके युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने जब ब्रिटिश-मॉरीशियन मॉडल हेजल कीच (Hazel Keech) से बाली में 11 नवंबर, 2015 को मंगनी की थी, तो यह खबर काफी सुर्खियों में रही थी।आखिरकार युवराज सिंह और हेजल कीच की जिंदगी में भी वो दिन आया, जिसका दोनों बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जी हां, यह इनकी शादी का दिन था। 30 नवंबर, 2016 को दोनों ने सात फेरे लिए थे और एक-दूसरे को सात वचन भी दिए थे। इस दिन से युवराज सिंह और हेजल कीच पति-पत्नी के रूप में जाने जाने लगे।

आथिया शेट्टी से लेकर शर्मीला टैगोर तक क्रिकेट के सितारों संग खूब रंग लायी इनकी प्रेम कहानियाँ, नीना गुप्ता संग सम्बन्ध बना चुके थे महान क्रिकेट विवयन रिचर्ड!

मंसूर अली खान पटौदी से शादी के बाद शर्मिला टैगोर ने बदल लिया था धर्मचार साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 27 दिसंबर, 1969 को दोनों ने शादी कर ली। हालांकि, शादी आसानी से नहीं हुई थी। मंसूर मुस्लिम शाही परिवार के नवाब थे और शर्मिला मध्यम वर्गीय बंगाली परिवार से आईं अभिनेत्री। पटौदी परिवार नहीं चाहता था कि उनके बेटे की शादी किसी फिल्म एक्ट्रेस से हो। उधर शर्मिला का परिवार भी राजी नहीं था। रूठने-मनाने के बाद दोनों की शादी संभव हो सकी।

आथिया शेट्टी से लेकर शर्मीला टैगोर तक क्रिकेट के सितारों संग खूब रंग लायी इनकी प्रेम कहानियाँ, नीना गुप्ता संग सम्बन्ध बना चुके थे महान क्रिकेट विवयन रिचर्ड!

Advertisements