‘इंजन की सीटी में मारो मन डोले’ गाने पर डांसिंग क्वीन सपना चौधरी ने धड़काए लाखों दिल, देखें वायरल VIDEO

मुंबई। हरियाणा की शान सपना चौधरी (Sapna Choudhary) आज एक इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं। सपना चौधरी अपने डांसिंग स्किल्स की वजह से हर किसी की चहेती हैं। सपना चौधरी जिन म्यूजिक वीडियो में नजर आती हैं, उनकी दीवानगी फैन्स के बीच देखते ही बनती है। यही नहीं सपना के फैंस उनकी हर अपडेट का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इसी चलते डांसिंग क्वीन अपनी लेटेस्ट फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। जहां वो एक से बढ़कर एक लुक्स कैरी कर फोटोशूट कराती हैं या फिर रील्स बनाती हैं। हाल ही में सपना ने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी एक दिल धड़काने वाली वीडियो साझा की है, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं।
View this post on Instagram
बता दें कि इस लेटेस्ट वीडियो में सपना चौधरी एक बेहद गॉर्जियस लहंगा चोली पहने हुए दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस के लहंगे पर खूबसूरत हैवी वर्क हो रखा है। सपना ने लहंगे के साथ चुन्नी भी कैरी की है जिसे उन्होंने अच्छे तरीके से सेट किया हुआ है, जो उनके लहंगे को स्टनिंग लुक दे रहा है।
इतना ही नहीं सपना ने लहंगे के साथ चोकर स्टाइल नेकपीनस और मैचिंग झुमकियां भी वीयर की हैं। इसके अलावा उन्होंने हाथों में कंगन भी डाले हुए है, जो उनके हाथों की शोभा बढ़ा रहे हैं। सपना चौधरी ने लहंगे वाले लुक को और स्टाइलिश बनाने के लिए बोल्ड मेकअप भी किया है, जिसमें सपना ने डार्क शेड लिपस्टिक, आईशैडो और ब्लशर को शामिल किया है और माथे पर जो बिंदी लगाई है, वो उनके रूप को निखार रही है।
बता दें कि सपना चौधरी के भोजपुरी, पंजाबी और हरियाणवी सिनेमा में कई शानदार सॉन्ग हैं। सपना चौधरी ने ‘बिग बॉस 11’ में हिस्सा लिया था, और रियलिटी शो ने उनकी लोकप्रियता को चार चांद लगा दिए थे। सपना बॉलीवुड फिल्म ‘वीरे की वेडिंग’ और ‘नानू की जानू’ में भी स्पेशल सॉन्ग कर चुकी हैं। इसके अलावा वो बॉलीवुड फिल्म में भी काम कर चुकी हैं।