इंटरनेट सेंसेशन और सबके दिलों की धड़कन बढ़ाने वाली अंजलि अरोड़ा इस बार अपने फैंस के लिए कोई बड़ा सरप्राइज लेकर आ रही हैं. उनके 11 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर्स जो उनके इस खास दिन का बेताबी से इंतजार कर रहे थे उनके लिए ये काफी बड़ी खुशखबरी है.
पहना लाल जोड़ा
अंजलि अरोड़ा ने हाल ही में अपने इंस्टा अकाउंट पर अपनी कमाल की तस्वीरें शेयर की हैं. हाथ में हरी लाल चुड़ियां और मांग टीका सजा अंजलि अरोड़ा गजब डा रही हैं. उनकी क्यूट सी स्माइल दिलों को घायल कर रही है. लाल साड़ी पहनकर अंजलि अरोड़ा अपनी कमर की ओर सबका ध्यान खींच रही हैं.
जानिए किसके लिए हुईं तैयार
अंजलि अरोड़ा ने अपनी तस्वीरों के साथ लिखे गए कैप्शन में सबको हिंट दिया है. वो फैंस को सूचना देते हुए लिखती हैं कि बड़े दिन के लिए तैयार हुई हूं आपको जल्द ही बड़ी खबर मिलने वाली है. अंजलि ने हैशटैग में सजना लिखा है. वो सजना कौन हैं ये तो बाद में ही पता लगेगा.
View this post on Instagram
स्टोरी में लगाया गाना
अंजलि अरोड़ा ने इसके अलावा अपनी इंस्टा स्टोरी से एक कमाल की हिंट दिया है. ऐसा लग रहा है जैसे वो सात फेरे लेने वाली हों. वो अपनी स्टोरी में अपने फोटो को शेयर करती हैं. इसके साथ ही गाना लगाया है मेंहदी है सजने वाली. वो इस तरीके से अपने फैंस को बार-बार सस्पेंस में रख रही हैं.