कच्चा बदाम गर्ल अंजली अरोड़ा जिम करते हुए घायल होने से बाल बाल बची, वायरल हो रही है ये VIDEO

अंजलि अरोड़ा एक भारतीय मॉडल, डांसर, अभिनेत्री और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। जब से कच्चा बादाम गाना चलन में आया है, उसी के साथ एक चेहरा भी चलन में आ गया है
अंजलि का जन्म 3 नवंबर 1999 को पंजाब में हुआ था वह पंजाब के अरोड़ा परिवार से ताल्लुक रखती है । वह बचपन से ही गुड़िया जैसी प्यारी लगती थी। अंजलि एक उच्च वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती हैं।
उनके परिवार में, उनके माता और पिता के अलावा, उनका एक बड़ा भाई है जिसका नाम अभिषेक है। अंजलि अपने भाई की बहुत अच्छी और प्यारी बहन है।
अभी हाल ही में जिम करते वक्त अंजली अरोरा घायल होने से बाल बाल बच गयी जिसका video social मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है
View this post on Instagram