दृश्यम 2 (Drishyam 2)’ डायरेक्टर अभिषेक पाठक (Abhishek Pathak) और ‘खुदा हाफिज’ एक्ट्रेस शिवालिका ओबेरॉय (Shivaleeka Oberoi) अब आधिकारिक तौर पर शादीशुदा हैं. कपल उनकी ड्रिमिंग वेडिंग तस्वीरें पहले से ही सोशल मीडिया पर काफी चर्चा बटोर रही हैं. इसी बीच कपल ने खुद अपनी शादी की तस्वीरें और वीडियो शेयर फैंस का दिल जीत लिया है.
शिवालिका ने शादी के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नया वीडियो शेयर किया. वीडियो क्लिप में शिवालिका लाल लहंगे में बहुत खूबसूरत लग रही हैं जबकि अभिषेक ने क्रीम शेरवानी में काफी जच रहे हैं. शादी के बंधन में बंधने के दौरान दोनों प्यार में डूबे नजर आए. वीडियो में, शिवालिका ने यह भी बताया कि उनकी शादी कैसे हुई और कैसे दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए.
बता दें कि न्यू वेड कपल ने इससे पहले अपनी शादी की पहली तस्वीरें शेयर कीं. तस्वीरों को शेयर करते हुए कपल ने फ्रांसीसी उपन्यासकार-लेखक अनाइस निन के एक कोट्स को अपना कैप्शन बनाया था. उन्होंने लिखा, “आपको प्यार नहीं मिलता, यह आपको ढूंढता है. डेस्टिनी,फेट और स्टार्स में क्या लिखा है इससे बहुत कुछ लेना-देना है. कल शाम 9 फरवरी 2023 को अपनों के बीच हमने ऐसी जगह शादी की जहां हमारे रिश्ते परवान चढ़े. यह हमेशा के लिए हमारे जीवन का सबसे मैजिक पल रहेगा! प्यार से भरे दिल और ढेर सारी यादों के साथ, हम और भी खास बनाने और इस नई जर्नी को एक साथ शुरू करने के लिए इंतजार नहीं कर सकते. आपके प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है.”
View this post on Instagram
बता दें कि अभिषेक-शिवालिका ने बीते साल सितंबर में अपनी सगाई की घोषणा की थी और 9 फरवरी को शादी कर ली. कपल की शादी के बाद अजय देवगन ने अपने ट्विटर हैंडल पर कपल के साथ एक तस्वीर साझा की और उनके आगे के आनंदमय जीवन की कामना की. उन्होंने लिखा, “प्रिय शिवालिका और अभिषेक को आपकी शादी के लिए हार्दिक बधाई। मैं आप दोनों के सुखद जीवन की कामना करता हूं.”