ऐसे कई बॉलीवुड सितारें हैं, जिनकी सच्ची कहानियां जान पर चौंक जाएंगे. आज हम बॉलीवुड के 5 ऐसे ही सितारों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो आज अपने करिअर में सफल तो हैं, लेकिन इसकी उन्हें काफी स्ट्रगल वाले दौर से गुजरना पड़ा है. इस लिस्ट में तीसरा नाम तो बिलकुल हैरान करने वाला है, तो चलिए आपको बारी-बारी से उन सबके बारे में बताते हैं, जो एक्टर से पहले बैकग्राउंड डांसर थे.
मौनी रॉय (Mouni Roy): छोटे पर्दे से बड़े पर्दे तक अपने शानदार अभिनय के दम पर आज घर-घर अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वालीं मौनी रॉय अपने करिअर के शुरुआती दौर में बैकग्राउंड डांसर के रूप में नजर आ चुकी हैं. साल 2004 में आई अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘रन’ के गाने ‘नहीं होना था’ में मौनी बैकग्राउंड में डांस करती नजर आई थीं.
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor): बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहिद कपूर आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी स्ट्रगल भरे दौर से गुजरना पड़ चुका है. फिल्मों में एक्टिंग करने से पहले वह कई फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर के रूप में भी काम कर चुके हैं. अगर आपको याद हो तो साल 1999 में आई ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘ताल’ के गाने ‘कहीं आग लगे’ में शाहिद बैकग्रांउड डांसर के रूप में नजर आए थे.
अरशद वारसी (Arshad Warsi): पिछले 27 सालों से बॉलीवुड फिल्मों में लगातार काम करते नजर आ रहे दिग्गज अभिनेता अरशद वारसी भी कभी बैकग्राउंड डांसर रह चुके हैं. वह कई फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर के रूप में नजर भी आ चुके हैं. साल 1989 में आई जितेंद्र की फिल्म ‘आग से खेलेंगे’ के एक गाने ‘हेल्प मी’ में अरशद जितेंद्र के साथ बैकग्राउंड डांसर के रूप में नजर आए थे.
डेजी शाह (Daisy Shah): डेजी शाह बॉलीवुड की एक्ट्रेस तो हैं हीं, साथ ही साथ वह साउथ फिल्मों की भी मशहूर अदाकारा हैं, लेकिन फिल्मों में आने से पहले उन्हें कई फिल्मों में बैकग्राउंडर डांसर के रूप में देखा जा चुका है. डेजी आज जिस मुकाम पर हैं वहां तक आने के लिए उन्हें बहुत कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी.
सनाया ईरानी (Sanaya Irani): इस लिस्ट में आखिरी नाम आता है एक्ट्रेस सनाया ईरानी का, फिल्मों में उन्हें सफलता तो हाथ नहीं लगी, लेकिन वह टीवी की मशहूर अभिनेत्री हैं. आप उन्हें कई फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर के रूप में देखा होगा. साल 2006 में आई आमिर खान की फिल्म ‘फना’ में वैसे तो वह काजोल के साथ कई सीन में नजर आई थीं, लेकिन फिल्म के एक गाने ‘देश रंगीला’ में काजोल के साथ बैकग्राउंड में डांस करती भी दिखी थीं.