बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूर हैं। लेकिन उन्होंने अपने करियर से जुड़ा एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। इसके साथ ही इंटरव्यू के दौरान जरीन ने बताया कि फिल्म ‘अक्सर 2’ के दौरान उनके साथ धोखा किया गया था। उन्होंने आरोप लगाया कि डायरेक्टर अनंत महादेवन ने शुरुआत में वादा किया था कि फिल्म में बोल्ड या इंटीमेट सीन नहीं होंगे, लेकिन शूटिंग के दौरान बार-बार ऐसे सीन करवाए गए।
‘हर सीन के बाद कहा KISS…’ जरीन खान ने बताया
बता दें कि जरीन खान ने 2010 में सलमान खान की फिल्म वीर से बॉलीवुड डेब्यू हुआ था। उन्हें असली पहचान ‘हेट स्टोरी 3’ से मिली। जिसमें उनके बोल्ड किरदार ने खूब सुर्खियां बटोरी लेकिन जरीन बताती हैं कि इसके बाद उन्हें सिर्फ वैसी ही फिल्में ऑफर होने लगीं। जबकि वो टाइपकास्ट नहीं होना चाहती थीं। जरीन खान ने आगे बताया कि ‘हेट स्टोरी 3’ के बाद मैंने तय किया था कि अब मैं वैसी ही फिल्में नहीं करूंगी। जब ‘अक्सर 2’ का ऑफर आया तो मैंने डायरेक्टर से साफ पूछा कि क्या इसमें बोल्ड सीन हैं। उन्होंने मना किया और कहा कि ये कोई ‘हेट स्टोरी’ नहीं है। मैंने भरोसा किया, लेकिन सेट पर कुछ और ही हुआ।
धोखे से करवाए गए जरीन खान से अश्लील शूट
नतीजा ये हुआ कि मैं फिल्म की टीम से अलग-थलग पड़ गई और मुझे अपनी ही फिल्म के प्रीमियर में नहीं बुलाया गया’। इसके साथ ही जरीन खान की इस आपबीती ने एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री में चल रहे दोहरे व्यवहार और महिला कलाकारों के साथ होने वाली अनदेखी को सामने ला दिया है। एक्ट्रेस के इस साहसी कदम की सोशल मीडिया पर सराहना हो रही है।