चितचोर’ और ‘गोपीकृष्ण’ जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस जरीना वहाब (Zarina Wahab) एक बार फिर पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. ये एक्ट्रेस आज यानी कि 3 मार्च से स्ट्रीम होने जा रही वेब सीरीज ‘ताज डिवाइडेड बाई ब्लड’ (Taj Divided By Blood) से एक लंबे अरसे बाद कमबैक कर रही हैं. जरीना वहाब ने भले ही हिंदी और मलयालम फिल्मों में अच्छी पहचान बना ली हो लेकिन इस इंडस्ट्री में इस एक्ट्रेस का सफर काफी संघर्षों भरा रहा है. जरीना वहाब को अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ दोनों में ही काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है.
जरीना वहाब ने जिस वक्त बॉलीवुड में कदम रखा था, उस वक्त हीरोइन बनने के लिए गोरा रंग होना बहुत जरूरी था. लेकिन जरीना सांवली थीं जिसकी वजह से फिल्मों में डेब्यू करना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था. इस एक्ट्रेस को उनके रंग की वजह से कई बार रिजेक्शन झेलना पड़ा. कहा जाता है कि एक दफा काम की तलाश में ये एक्ट्रेस राज कपूर के पास जा पहुंची थीं और राज कपूर ने उन्हें देखते ही रिजेक्ट कर दिया था. साथ ही उन्होंने जरीना से कहा था कि वह कभी एक्ट्रेस नहीं बन पाएंगी.
काबिलियत होने के बावजूद सिर्फ रंग की वजह से काम न मिल पाने के बाद ये एक्ट्रेस काफी निराश हो गई थीं. फिर जरीना की खूबियों को देखते हुए फिल्म निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी उन्हें अपनी फिल्म ‘गुड्डी’ में लेना चाहते थे. लेकिन यहां भी बात नहीं बन पाई और बाद में इस फिल्म में जया बच्चन को कास्ट किया गया.
इस एक्ट्रेस को 1974 में देव आनंद की फिल्म ‘इश्क इश्क इश्क’ से ब्रेक तो मिला, लेकिन ये फिल्म फ्लॉप हो गई. उसके बाद इस एक्ट्रेस ने ‘घरौंदा’, ‘अनपढ़’, ‘सावन को आने दो’, ‘तुम्हारे लिए’ जैसी फिल्मों में काम कर खूब नाम कमाया.
यूं तो इस एक्टर का नाम कई बार कई एक्ट्रेसेज के साथ जुड़ चुका है, लेकिन आदित्य पंचोली और कंगना रनौत (Aditya Pancholi- Kangana Ranaut Affair) के रिश्ते ने कुछ ज्यादा ही सुर्खियां बटोरी थीं. ये कपल तकरीबन 3 सालों तक लिव इन रिलेशनशिप में था, जिसके बाद कंगना ने आदित्य पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे. जबकि आदित्य ने कहा था कि वह कंगना से शादी करना चाहते थे लेकिन एक्ट्रेस ने उन्हें धोखा दे दिया.