30 साल की चुकी मिथिला पालकर को हर कोई जानता हैं. फिल्मी बैकग्राउंड न होने के बाद भी मिथिला ने ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि डिजिटल वर्ल्ड में काफई मजबूती से अपने पैर जमाए हुए है. 23 साल उम्र में उन्होंने अन्ना केंड्रिक के कप सॉन्ग का मराठी वर्जन गाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. जिसके बाद उनके किस्मत ने ऐसी करवट ली की आज वह सफर अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हैं.
सोशल मीडिया पर किया कारनामा
2016 में मिथिला का सॉन्ग इतना हिट हुआ था कि उनके यूट्यूब सब्सक्राइबर्स एक दिन में ही 5,000 से 45,000 पहुंच गए थे. उस समय इंडिया में यूट्यूब का क्रेज आज के समय जितना नहीं था.इसके बाद मिथिला वेबसीरीज लिटिल थिंग्स में नज़र आईं. उन्होंने काव्या कुलकर्णी का किरदार निभाकर सबका दिल दिल जीत लिया. इसके बाद वो बिंदास ओरिजिनल्स की ‘गर्ल इन द बिग सिटी’ में दिखाई दी थी.
View this post on Instagram
इरफान खान के साथ किया डेब्यू
दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाने वाली मिथिला पालकर ने 2018 में फिल्म कारवां से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म वह इरफान खान और दुलकर सलमान जैसे मंझे हुए कलाकारों के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आई थीं.नेटफ्लिक्स के साथ लिटिल थिंग्स वेबसीरीज की दो साल की डील साइन करके एक्ट्रेस बहुत खुश और एक्साइटेड थी. वह ओटीटी पर काम करना उका सपना था.
काजोल संग की फिल्म
एक्ट्रेस अजय देवगन के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘त्रिभंगा’ में भी दिखाई दी थी. फिल्म में वह काजोल की बेटी बनी थी. मिथिला ने काजोल के साथ काम करने पर कहा था कि, हम उनकी कुछ कुछ होता है जैसी फ़िल्में देखकर बड़े हुए हैं. यह उनका डिजिटल डेब्यू है. मैं बहुत खुश हूं. फिल्म में मिथिला के किरदार को काफी पसंद किया गया था.