बॉलीवुड (Bollywood Actors) में कई ऐसे सितारें हुए हैं जिनका समय के साथ इतना लुक बदल गया है कि उनकी पुरानी तस्वीरें देखेंगे तो कहेंगे अरे नहीं…नहीं ये वो नहीं है. खैर हम यहां बात कर रहे हैं, तस्वीर में अनुपम खेर (Anupam Kher) की गोद में बैठी एक्ट्रेस की, जिसे पहचान पाना इतना आसान नहीं है. बॉलीवुड की इस हीरोइन ने 1980 और 90 के दशक में हिंदी सिनेमा जगत पर राज किया है, एक समय था जब उन्होंने गोविंदा (Govinda) के साथ एक या दो नहीं बल्कि 14 फिल्मों में काम किया था.
अगर आप अभी भी पहचान नहीं पाए हैं तो बता देते हैं, यह हीरोइन और कोई नहीं बल्कि नीलम कोठारी (Neelam Kothari) हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस नीलम कोठारी (Neelam Kothari Movies) ने 1984 में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. फिल्म ‘जवानी’ में वह अनुपम खेर (Anupam Kher Movies) के साथ नजर आई थीं, यह फोटो भी उसी फिल्म के एक सीन की है. तब नीलम कोठारी (Neelam Kothari First Movie) केवल 16 साल की थीं.
नीलम का जुड़ा गोविंदा से नाम!
बॉलीावुड में ऐसा कई बार होता है कि किसी एक्टर और एक्ट्रेस का बॉन्ड इतना मजबूत हो जाता है कि लोगों को लगता है वह प्यार में है. ऐसा ही गोविंदा (Govinda Movies) और नीलम (Neelam and Govinda Movies) के साथ भी हुआ था. एंटरटेनमेंट खबरों की मानें तो गोविंदा और नीलम के बीच काफी गहरी दोस्ती थी, दोनों ने एक या दो फिल्मों में नहीं बल्कि 14 फिल्मों में साथ काम किया है. जिसमें से 8 हिट हुई थीं.