ज्यादातर लोग फिटनेस और स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अच्छे खान-पान के अलावा जिम में वर्कआउट को भी खूब तवज्जो देते हैं. महिलाएं भी अपनी फिटनेट पर खूब ध्यान देती हैं, ताकि वह बिल्कुल फिट रहें. हाल ही में एक महिला को जिम में हैरतअंगेज तरीके से वर्कआउट करते देखा जा रहा है. खास बात यह है कि महिला पूरा वर्कआउट साड़ी पहनकर कर रही हैं, जिन्हें देखकर लोगों के भी होश उड़ रहे हैं.
हाल ही में इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो में एक महिला साड़ी पहनकर खतरनाक तरीके से एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं, जिन्हें देखकर हर कोई दंग है. खूबसूरत और पारंपरिक परिधान में महिला जब जिम में पहुंची तो लोग हैरानी से भर उठे. दरअसल, साड़ी में कसरत करना आसान नहीं है, क्योंकि इसमें पैर फंसने और बैलेंस बिगड़ने के पुल चान्सेस होते हैं. ऐसे में महिला बिना डगमगाए पूरे कॉन्फिडेंस के साथ पिंक कलर की साड़ी में कसरत करती नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला कैसे वर्कआउट के दौरान उसने अपने सिर पर ट्रक का एक भारी टायर उठा लेती है, जिसे देखकर सभी हैरान रह गए. सोशल मीडिया प्लेचफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को reenasinghfitness नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 8 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘यह तो बस आरंभ है.’ वीडियो देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘आपकी हर एक वीडियो देखती हूं. मैं आपकी ताकत देखकर बेहद प्रेरित हो रही हूं. आपका आत्म विश्वास बेहद मजबूत है.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘यह सब सिर्फ दिखावा है और इंस्टाग्राम पर लाइक्स के लिए किया जा रहा है.’