कहां हैं ‘तेरी जवानी बड़ी-बड़ी मस्त है’ की एक्ट्रेस,अरबाज खान की ऑन स्क्रीन गर्लफ्रेंड, बदल चुका है पूरा लुक

90 के दशक की खूबसूरत ऐक्ट्रेसेस में से एक अंजला जावेरी (Anjala Zaveri) आजकल फिल्मों से दूर हैं. लेकिन उनकी एक्टिंग और खूबसूरती के दीवाने आज भी है. बता दें कि अंजला जावेरी ने यूं तो फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ (Pyaar Kiya To Darna Kya) के फेमस गाने ‘तेरी जवानी बड़ी-बड़ी मस्त है’ (Teri Jawani Badi Mast Mast Hai) से फेमस हुई थीं. चलिए जानते हैं 25 साल से कहां हैं आपकी चहेती स्टार अंजना जावेरी.

अंजला जावेरी (Anjala Zaveri) को दिग्गज दिवंगत एक्टर विनोद खन्ना ने फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्च किया था. उन्होंने अपने बेटे अक्षय खन्ना के साथ फिल्म ‘हिमालय पुत्र’ (Himalay Putra) से अंजना को बॉलीवुड में उतारा था. यह फिल्म साल 1997 में रिलीज हुई थी. इस दौरान अंजला 16 साल की थीं.

इस फिल्म के बाद अंजला को ‘प्यार किया तो डरना क्या’ (Pyaar Kiya To Darna Kya) में को देखा गया था. इस फिल्म में लीड रोल में काजोल, सलमान खान और अरबाज खान थे. अंजना इस फिल्म में काजोल की दोस्त और अरबाज के अपोजिट नजर आई थीं. फिल्म में दोनों की लव केमिस्ट्री काफी पसंद की गई थी.

कहां हैं 'तेरी जवानी बड़ी-बड़ी मस्त है' की एक्ट्रेस,अरबाज खान की ऑन स्क्रीन गर्लफ्रेंड, बदल चुका है पूरा लुक

प्यार किया तो डरना क्या’ के बाद अंजला ने ‘बेताबी’ फिल्म की. इस फिल्म में चंद्रचूड़ सिंह, अरशद वारसी, मयूरी कांगो भी थे. फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई लेकिन फिल्म की कहानी दर्शकों को खूब पसंद आई थी.आपको जानकार हैरानी होगी कि डेब्यू फिल्म करने के बाद अंजला तमिल और तेलुगु फिल्मों की तरफ चली गईं. नागार्जुन, नंदामुरी बालाकृष्णा, सुदीप और ममूटी जैसे टॉप स्टार्स के साथ उन्होंने स्क्रीन शेयर किया.

Advertisements