बालिका वधु की सुगना कहो या नई महाभारत में सुभद्रा के रुप में पहचान बनाने वाली विभा आनंद. विभा ने उनके पहले टीवी सीरियल ‘बालिका वधु’ में भोली-भाली मासूम सुगना के रुप में लोगों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाई. अब सुगना टीवी से गायब हो गई हैं. तो चलिए आज जानते हैं विभा आनंद के बारे में…
बालिका वधु से शुरू हुआ करियर
8 सितंबर को देहरादून में जन्मी विभा ने अपने करियर की शुरुआत 2008 में कलर्स टीवी पर आने वाले सीरियल ‘बालिका वधु’ से की थी. अपने पहले ही शो से विभा ने अपनी एक्टिंग से सभी को अपना कायल कर दिया था और भोली-भाली सुगना के रुप में घर-घर में जानी जाने लगी थीं. उन्हें इस सीरियल से खासी पॉपुलैरिटी मिली. इस सीरियल में उन्हें बेहतरीन एक्टिंग के लिए इंडियन टेली अवॉर्ड फॉर बेस्ट सपोर्टिंग रोल और इंडियन टेलिविजन अवॉर्ड फॉर बेस्ट सपोर्टिंग रोल का अवॉर्ड मिला.
श्री’ में आईं नजर
इस सीरियल के बाद विभा सुपरनेचुरल पॉवर पर बेस्ड शो ‘श्री’ में नजर आईं. 2009 में आए सीरियल ‘सुख बाय चांस’ में भी काम किया पर इन सीरियल में उन्हें वो पॉपुलैरिटी नहीं मिली जो बालिका वधु ने उन्हें दिलाई थी.
View this post on Instagram
फिल्मों में किया काम
विभा ने 2009 में ही फिल्म ‘द स्टॉलमैन मर्डर्स’ से बड़े पर्दे पर भी डेब्यू किया. 2010 में वो फिल्म ‘इसी लाइफ’ में दिखाई दीं. हालांकि ये छोटे बजट की फिल्में बड़े पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं. ऐसे में उन्होंने फिर छोटे पर्दे पर वापसी की और संस्कार लक्ष्मी, फेयर फाइल्स: डर की सच्ची तस्वीरें, कैरी – रिश्ता खट्टा मीठा, ये है आशिकी और क्राइम पेट्रोल जैसे टीवी सीरियल्स किए.