उर्फी जावेद (Urfi Javed) और राखी सावंत (Rakhi Sawant), दोनों ही इंडस्ट्री की सबसे बोल्ड और बिंदास हसीनाएं मानी जाती हैं. हर पब्लिक अपीयरेंस के साथ राखी और उर्फी फैन्स में अपने बोल्ड अंदाज और अतरंगी फैशन चॉइसेज के साथ तहलका मचाया है. जब अलग-अलग ये हसीनाएं तूफान खड़ा कर सकती हैं तो जब दोनों एक साथ आएंगी, सोचिए क्या होगा. नीचे दी गईं तस्वीरों में देखें जब Rakhi मेट Urfi, तो एक दूसरे को देखकर दोनों ने कैसी हरकतें कीं…
ये तस्वीर सचमुच, उर्फी और राखी के बिंदास अंदाज को दर्शाती है. पहली फोटो में राखी उर्फी को किस कर रही हैं तो दूसरे स्लाइड में राखी और उर्फी को डांस करते कैमरे में कैद किया गया है. जहां राखी ने काली रंग की साड़ी पहनी है वहीं उर्फी सफेद रंग के ब्रालेट और मिनी स्कर्ट में नजर आ रही हैं.
ये एक काफी सिंपल तस्वीर है. उर्फी ने एक बेहद स्टाइलिश और हद से ज्यादा बोल्ड रेड ड्रेस पहनी हुई है जो वैसे तो फुल स्लीव्स और पूरे नेक के साथ डिजाइन की गई है लेकिन ब्रेस्ट्स वाली जगह ओपन है. राखी स्वेटशर्ट और जॉगर्स में उर्फी के साथ इन्टरैक्ट करती नजर आ रही हैं.