जब ब्रेकअप के बाद प्रियंका BF संग हुईं इंटीमेट, एक्ट्रेस ने खोले पर्सनल लाइफ के कई राज

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. प्रियंका अपनी बातों को अनफिल्टर तरीके से दुनिया के सामने रखती हैं और उन्हें इसमें कोई शर्म महसूस नहीं होती. प्रियंका हमेशा से एक रियल स्टार रही हैं, वो अपने अफेयर से लेकर सेक्स लाइफ पर खुलकर बात कर चुकी हैं.

करण के शो में प्रियंका ने खोले थे कई राज

कॉफी विद करण सीजन 5 से प्रियंका चोपड़ा का एक पुराना वीडियो इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. इस वीडियो में देसी गर्ल प्रियंका अपनी जिंदगी से जुड़े कई शॉकिंग खुलासे करती दिख रही हैं, जिन्हें जानने के बाद आपकी सांसें भी तेज हो सकती हैं. कॉफी विद करण के कॉफी शॉट्स राउंड में करण जौहर ने प्रियंका चोपड़ा से काफी पर्सनल सवाल किए थे. पीसी ने भी हर सवाल का बेबाकी से जवाब दिया. उन्होंने बिना शर्म किए कई सीक्रेट्स खोले थे.

कन्वर्सेशन के दौरान करण जौहर ने प्रियंका चोपड़ा से पूछा था कि क्या कभी उन्होंने ब्रेकअप के बाद अपने एक्स को kiss किया है? प्रियंका ने इसका जवाब हां में दिया. इतना ही नहीं करण के शो में प्रियंका ने फोन पर सेक्स करने की बात भी कबूली. करण ने प्रियंका से पूछा- क्या कभी हेड फोन सेक्स किया है? प्रियंका ने इसका जवाब भी हां में दिया. वहीं करण भी अपने इमोशन्स पर कंट्रोल नहीं कर पाए. उन्होंने भी अपना सीक्रेट खोलते हुए कहा- मैंने एक बार फोन सेक्स किया, वो भी जब बैटरी खत्म होने वाली थी, क्योंकि कोई दूसरा ऑप्शन नहीं था.

करण ने आगे प्रियंका से पूछा- क्या उन्होंने अपने पार्टनर के साथ शावर लिया है? इसपर एक्ट्रेस का जवाब भी हां था. वहीं, करण ने हंसते हुए कहा कि वो तो कई सारे शावर ले सकते हैं. प्रियंका और करण ने कॉफी शॉट्स सेशन में अपने बारे में कई शॉकिंग और बोल्ड खुलासे किए हैं. फैंस प्रियंका के बेबाकपन को पसंद कर रहे हैं और उन्हें हमेशा रियल रहने की सलाह दे रहे हैं.

प्रियंका की बात करें तो वो इन दिनों पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ में बेस्ट कर रही हैं. काम के साथ प्रियंका अपनी बेटी और पति निक जोनस संग अपनी लाइफ को यादगार बना रही हैं. प्रियंका कई फीमेल्स के लिए एक मिसाल बन चुकी हैं.

Advertisements