फिल्मों से क्या, लाइमलाइट से भी गायब हैं सुपरस्‍टार्स के बच्‍चे, समेट चुके हैं बोरिया-बिस्‍तर,फिर भी हैं करोड़पति

60-70 दशक के सुपरस्टार रहे राज बब्बर (Raj babbar) के बेटे आर्य बब्‍बर (Arya Babbar) ने बॉलीवुड में 2002 में ‘अबके बरस’ से डेब्यू किया था, जिसमें उनके साथ अमृता राव नजर आई थीं. हालांकि, उनकी यह फिल्म बेहतरीन नहीं रही लेकिन फिर भी लोगों ने उनके अभिनय को सराहा. इस फिल्म के बाद आर्य को सलमान खान की ‘रेडी’ और अक्षय कुमार की ‘जोकर’ में देखा गया. ऐसे ही आर्य ने 20 से अधिक फिल्मों में काम किया लेकिन सभी बेकार साबित हुईं. आखिरकार फिल्मी करियर से हताश हो आर्य बब्बर को फिल्में छोड़नी पड़ीं और अब वो लेखक बन गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने टीवी पर कई छोटे-मोटे रोल किए.

फिल्मों से क्या, लाइमलाइट से भी गायब हैं सुपरस्‍टार्स के बच्‍चे, समेट चुके हैं बोरिया-बिस्‍तर,फिर भी हैं करोड़पति

महशूर एक्‍टर और प्रोड्यूसर संजय खान (Sanjay Khan) के बेटे जायद खान (Zayed Khan) को स्टार स्टेट्स की वजह से बॉलीवुड में एंट्री तो मिल गई लेकिन वो अपनी एक्टिंग से लोगों को इंप्रैस नहीं कर पाए. जायद ने साल 2003 में ‘चुरा लिया है तुमने’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. पहली ही फिल्म से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया था. इसके बाद उन्होंने ‘मैं हूं ना’, ‘दस’, ‘युवराज’ और ‘कैश’ जैसी कई बड़ी फिल्‍मों में काम भी किया. लेकिन अफसोस वह बॉलीवुड के लंबी रेस का घोड़ा नहीं बन पाए. आखिरी बार उन्हें 2015 में ‘शराफत गई तेल लेने’ में देखा गया था. बता दें कि बॉलीवुड से अब जायद गायब हो तुके हैं और वह सोशल मीडिया पर मोटिवेशनल वीडियो शेयर कर फैंस के बीच बने रहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जायद अपने विज्ञापनों और अन्य कामों से लाखों कमाते हैं. उनकी 5 मिलियन की प्रॉपर्टी है.

फिल्मों से क्या, लाइमलाइट से भी गायब हैं सुपरस्‍टार्स के बच्‍चे, समेट चुके हैं बोरिया-बिस्‍तर,फिर भी हैं करोड़पति

राजेश खन्‍ना (Rajesh Khanna) और डिंपल कपाड़‍िया (Dimple Kapadia) की छोटी बेटी रिंकी खन्‍ना (Rinke Khanna) भी सुपर फ्लॉप किड्स में गिनी जाती हैं. आपको बता दें कि रिंकी अपनी बहन ट्विकल खन्ना और माता-पिता की तरह ही फिल्मों में नाम कमाना चाहती थीं. हालांकि किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और फ्लॉफ स्टार किड बन रह गईं. याद दिला दें कि रिंकी ने 1999 में ‘प्‍यार में कभी कभी’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था. आख‍िरी बार 2004 में उन्हें फिल्‍म ‘चमेली’ देखा गया था. 4 साल में 9 फिल्में करके रिंकी ने एक बड़े बिजनेसमैन समीर सरन से शादी कर हमेशा के लिए फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया.

फिल्मों से क्या, लाइमलाइट से भी गायब हैं सुपरस्‍टार्स के बच्‍चे, समेट चुके हैं बोरिया-बिस्‍तर,फिर भी हैं करोड़पति

शेखर सुमन (Shekhar Suman) के बेटे अध्‍ययन सुमन (Adhyayan Suman) का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है. टीवी और फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से सुमन ने लोगों को खूब हंसाया लेकिन उनके बेटे के साथ ऐसा देखने के लिए लोग तरसते रहे. बता दें कि अध्ययन ने 2008 में फिल्‍म ‘हाल-ए-दिल’ से उन्‍होंने डेब्‍यू किया. इसके बाद वह ‘राज- द मिस्‍ट्री कंटीन्‍यूज’ जैसी फ्रेंचाइजी का भी हिस्‍सा भी बने लेकिन स्‍टार का दर्जा नहीं पा सके. आखिरी बार उन्हें बॉबी देओल की ‘आश्रम 2’ वेब सीरीज देखा गया था. बता दें कि अध्ययन अपने सोशल अकाउंट और फिल्मों में छोटे-मोटे रोल कर लाखों की कमाई करते हैं.

यश चोपड़ा के बेटे उदय चोपड़ा (Uday Chopra) 2000 में ब्लॉकबस्टर फिल्म मोहब्बतें से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके बाद भी उदय को कई फिल्मों में देखने को मिला. हालांकि वह बॉलीवुड में लंबे वक्त नहीं टिक पाए. लगातार फ्लॉप होने के बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ प्रोड्यूसर की कमान संभाली. अब बतौर प्रोड्यूसर बनकर अब करोड़ों की कमाई करते हैं.

Advertisements