Video: आराध्या को ट्रोल करने वालों पर फूटा अभिषेक बच्चन का गुस्सा, कहा- मेरे सामने आओ..

अभिषेक बच्चन ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी आराध्या को ट्रोल करने वाले लोगों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने आलोचकों को अपने सामने आने की बात कही है। बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन और अभिनेत्री ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या महज 10 साल की हैं लेकिन आज के समय में वह एक पॉपुलर स्टार किड हैं, जो हमेशा किसी ना किसी वजह से चर्चाओं में रहती हैं। आराध्या अपनी फैन फॉलोइंग की वजह से बड़े-बड़े स्टार किड को टक्कर देती हैं। उन्हें फैंस का बेशुमार प्यार मिलता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

लेकिन इतना प्यार मिलने के बाद भी आराध्या कई बार ट्रोर्ल्स के निशाने पर आ जाती हैं। लेकिन बच्चन परिवार ने हमेशा ही लोगों की बातों को नजरअंदाज किया है। लेकिन अब अभिषेक बच्चन ने आलोचकों को करारा जवाब दिया है।

दरअसल, अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी बीच उन्होंने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपनी फिल्म और पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की। इसी इंटरव्यू में अभिषेक से आराध्या के ट्रोल होने के बारे में पूछा गया, जिस पर अभिनेता ने अपनी बेटी को ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है अभिषेक बच्चन ने कहा कि, ‘इसे किसी भी तरह से एक्सेप्ट नहीं किया जा सकता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

ये कुछ ऐसा है जिसे मैं बर्दाश्त नहीं करूंगा। मैं एक पब्लिक फिगर हूं और इस बात को मैं मानता भी हूं, लेकिन मेरी बेटी का इससे कोई लेना देना नहीं है। अगर आपके पास कुछ भी कहने के लिए है तो आओ और मेरे सामने कहो।’

बता दें कि, कुछ दिनों पहले आराध्या को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। इस दौरान आराध्या ने मीडिया के कैमरे को देखते ही अपनी चाल को पूरी तरह बदल लिया था। वह काफी अलग तरह से चलने की कोशिश कर रही थीं, जिस वजह से लोगों ने उन्हें काफी खरी-खोटी सुनाई। उनका वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में लोगों ने खूब प्रतिक्रिया दी थी।

Video: आराध्या को ट्रोल करने वालों पर फूटा अभिषेक बच्चन का गुस्सा, कहा- मेरे सामने आओ..

अभिषेक बच्चन की फिल्म की बात करें, तो ‘बॉब ‘बिस्वास’ 3 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के साथ चित्रांगदा सिंह नजर आने वाली हैं। अभिषेक बच्चन ने इस फिल्म के लिए अपने लुक में काफी बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने इस फिल्म में एक कॉन्ट्रेक्ट किलर का रोल निभाया है।

Advertisements