मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने फैशन सेंस को लेकर एक बार फिर चर्चा में हैं. वह बहन अमृता अरोड़ा (Amrita Arora Birthday Party) की बर्थडे पार्टी में रिवीलिंग ड्रेस में पहुंची. उनके साथ अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) भी दिखे. मलाइका की ड्रेस को देख लोगों को उर्फी जावेद (Urfi Javed) की याद आ गई. क्योंकि कुछ दिन पहले ही उर्फी ने कुछ इसी तरह की ड्रेस पहनी थीं. अब मलाइका ने उर्फी के बाद उसी तरह के डिजाइन की ड्रेस पहनी है, तो लोग उन्हें कॉपी कैट कह रहे हैं.
मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर संग अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर पिछले कई सालों से चर्चा में हैं. इसके अलावा वह कभी अरबाज खान संग दिखने, तो कभी अपने आउटफिट की वजह से भी चर्चा में रहती हैं. बीती शाम उन्हें एक ऐसे आउटफिट में देखा गया, जैसा कुछ दिन पहले उर्फी जावेद ने पहना था. अब इस आउटफिट में देख लोग उन्हें कॉपी कैट बुला रहे हैं.
दरअसल, मलाइका अरोड़ा अपनी बहन अमृता अरोड़ा की बर्थडे पार्टी में शामिल हुई थीं. इस दौरान उन्हें ब्लैक रिवीलिंग आउटफिट में देखा गया.मलाइका अरोड़ा ने बहन के बर्थडे के लिए ब्लैक रिलीविंग टॉप के साथ शीर डिटेल्स और बेज पैंट को चूज किया. इसमें वह काफी बोल्ड और ग्लैमरस दिख रही थीं.
कुछ दिन पहले उर्फी जावेद ने भी कुछ इसी तरह का ड्रेस पहना था. उर्फी ने इस ड्रेस को खुद डिजाइन किया था. उन्होंने ने इस ड्रेस में बहुत काट-छांट की थी. इस ड्रेस में उर्फी जावेद का रिवीलिंग लुक देखने को मिल रहा था. इस ब्लैक कटआउट ड्रेस में देख लोग कन्फ्यूज हो गए थे कि उन्होंने कोई ड्रेस पहनी है या कोई मोनोकोनी.