उर्फी जावेद ने कीवी से ढका अपना बदन, हैरान कर देने वाला है एक्ट्रेस का फैशन

इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद अक्सर अपने अतरंगी फैशन की वजह से मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में उन्हे एक इंटरनेशनल मैगजीन के कवर देखा गया। इसके बाद वह मशहूर फैशन डिजाइनर अबूजानी और संदीप खोसला के आउटफिट में फोटोशूट करवाती नजर आईं थीं।

उर्फी जावेद के कपड़े देखकर अक्‍सर लोगों के मुंह ये यही निकलता है कि यार ये क्‍या है…’। लेकिन अब उर्फी अपने इसी अंदाज और अतरंगी फैशन के लिए पहचानी जाती हैं। वह कभी भी कपड़ों के डिजाइन को दोहराते हुए नहीं दिखती हैं। उर्फी जावेद ऐसी-ऐसी चीजों से ड्रेस बना लेती हैं, जिसके बारे में कोई सोच भी नही सकता.

कभी वह सिर्फ घड़ी से बनी स्कर्ट पहनती हैं, तो कभी मोबाइल को लटकाकर बदन ढकती हैं। उर्फी लोगों का ध्यान अपने कपड़ों के जरिए खींचना अच्छे से जानती हैं। हर बार की तरह इस बार भी एक्ट्रेस का नया नया अंदाज सामने आया है और हमेशा की तरह लोग उन्हें उनके फैशन सेंस के लिए ट्रोल कर रहे हैं।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

उर्फी जावेद के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा ’60 रुपये में दो कीवी, वाह यह तो सस्ता ड्रेस है।’ ऋतविक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कभी मोमोज और बर्गर से भी कुछ ट्राई करो’। एक यूजर ने लिखा कि ‘गेंहू बेचकर रीचार्ज करवाया था। मुझे नहीं पता था कि ये सब देखना पड़ेगा।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘ऐसे आइडियाज कहां से आते हैं।’ खनक नाम की यूजर ने लिखा कि ‘जिसे तुम क्रिएटिव कहती हो वह अश्लीलता है।

Advertisements