अपने अतरंगी कपड़ों की वजह से लोगों के दिमाग चकराने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) का नया लुक सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इस बार उर्फी ने ऐसे कपड़े पहने कि देखकर आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. इतना ही नहीं एक्ट्रेस बार-बार पैपराजी से कहती दिखीं बस देखो मुझे. अपने नए लुक में इस बार उर्फी ब्लैक कलर की मोनोकिनी में फ्रंट साइड पर इतना बड़ा कट लगाकर आ गईं. इसके साथ ही एक्ट्रेस नीचे पन्नी से बने शॉर्ट्स को पहने नजर आईं. एक्ट्रेस का ये नया लुक फिर से तहलका मचा रहा है.
टॉप को दिया बिकिनी लुक
अपने लेटेस्ट लुक में उर्फी जावेद (Urfi Javed) ब्लैक कलर का टॉप पहने नजर आईं. इस टॉप को उर्फी ने इस तरह से कई जगह से कट किया कि वो उनके लुक को सुपरबोल्ड बना रहा है. एक्ट्रेस ने ब्रालेस होकर टॉप के गले को छोटा रखा. इसके बाद ब्रस्ट साइड से उस पर इतना बड़ा कट लगा लिया कि सब कुछ कैमरे में कैद हो रहा है.
View this post on Instagram
बोलीं- बस देखो मुझे
इस रिवीलिंग आउटफिट को पहनकर उर्फी जावेद (Urfi Javed) पैपराजी से बात करती हुई नजर आईं. बातों ही बातों में उर्फी ने अपने जींस वाले लुक को लेकर कहा- ‘उस दिन मैंने बहुत ज्यादा खुद को ढक लिया था. मेरा मकसद सिर्फ होता है लुक. जस्ट लुक हियर…’ जस्ट लुक कहते हुए उर्फी जावेद अपने कपड़ों की तरफ इशारा करती हैं और मुस्कुराने लगती हैं. आपको बता दें, उर्फी जावेद का हर लुक उनके पहले लुक से एकदम अलग होता है. कई बार तो वो ऐसे कपड़े पहनकर आ जाती हैं कि लोगों को समझने में भी वक्त लग जाता है.