फैशन सेंसेशन उर्फी जावेद ने अपने लेटेस्ट लुक से सोशल मीडिया पर हंगामा मचा रखा है. गैलेक्सी से इंस्पायर्ड उर्फी ने ऐसी ड्रेस बना ली जिसमें वो खुद में पूरी कायनात समेटे हुए दिखीं. जिस किसी ने भी उर्फी का ये लुक देखा वो हैरान रह गया. अब कोई उनकी दाद देता दिख रहा है तो कोई उनके इस फैशन पर भी उन्हें लताड़ता नजर आ रहा है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें एक महिला उर्फी के इस रिवीलिंग लुक पर कपड़ा ढंकते दिखाई दे रही है.
उर्फी जावेद का वायरल वीडियो
दरअसल, उर्फी जावेद ने अपने इस हद से ज्यादा बोल्ड लुक में पैपारीज को पोज दिए और फिर इसके बाद वो अंदर जाने लगीं. ऐसे में एक महिला आती है और उर्फी के उपर शर्ट डालती दिखाई देती है. आपको बता दें कि ये कोई अंजाल महिला नहीं हैं बल्कि उर्फी की ही टीम की सदस्य हैं औरवो इस दौरान उर्फी के बोल्ड और डेयरिंग लुक का पल पल ख्याल रखती दिखाई दे रही थीं.
View this post on Instagram
उर्फी के लुक को मिल रहे हैं ऐसे रिएक्शंस
उर्फी के इस लुक पर अब सोशल मीडिया यूजर्स भी काफी कमेंट कर रहे हैं. किसी ने लिखा- अब यही दिन देखने रह गए थे तो किसी ने कहा- हद है यार. वहीं कुछ ऐसे भी रहे जो उर्फी के इस लुक की भी तारीफ करते दिखे. उर्फी ने इस लुक से पहले ही जानकारी दी थी कि वो गैलेक्सी इंस्पायर्ड लुक में दिखाई देने वाली हैं.
View this post on Instagram