टीवी की संस्कारी गोपी बहू ने इन 5 गलतियों से तबाह किया अपना करियर,बदल गया है पूरा लुक

टीवी की सबसे संस्कारी बहुओ में एक गोपी टीवी जगत की सबसे अधिक लोग प्रियता हासिल की,जिया मानेक यूं तो कई टीवी शो का बहुत हिस्सा रहीं, लेकिन असली पहचान ‘साथ निभाना साथिया’ के किरदार गोपी बहू के रुप में मिली. टीवी की डरी-सहमी, संस्कारी बहू… सीधी इतनी कि लैपटॉप भी पानी से धो डाला था. 18 फरवरी 1986 को अहमदाबाद में पैदा हुईं जिया अब काफी ग्लैमरस हो गई हैं. आज जिया की उन तमाम गलतियों के बारे में बताएंगे जो उनके करियर को तबाह करने की वजह बनी.

जिया मानेक का लुक अब काफी चेंज हो गया है. जिया साल 2010 में ‘साथ निभाना साथिया’ शो का हिस्सा बनीं और रातों-रात गोपी बहू के नाम से मशहूर हो गईं.शो के एक सीन में जब गोपी बहू ने लैपटॉप को पानी से धो दिया था. दरअसल, गोपी बहू को अति सीधा दिखाने के लिए मेकर्स ने ये सीन डाला लेकिन इसका मीम बन गया, जो आज भी वायरल होता है.

टीवी की संस्कारी गोपी बहू ने इन 5 गलतियों से तबाह किया अपना करियर,बदल गया है पूरा लुक

जिया ने कई ऐसी गलतियां की जो उनके करियर ग्राफ को ऊपर ले जाने की बजाय नीचे ले गया. जिया साल 2012 में स्टार प्लस के रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ का हिस्सा बनीं.साथ निभाना साथिया’ मेकर्स नहीं चाहते थें कि जिया इसमें हिस्सा लें. लेकिन जिया ने चैनल से ही बगावत कर अपने रिश्ते खराब कर लिए.

टीवी की संस्कारी गोपी बहू ने इन 5 गलतियों से तबाह किया अपना करियर,बदल गया है पूरा लुक

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जिया ने इस मामले को सुलझाने की बजाय खुद ही तूल दे दिया. ‘साथ निभाना साथिया’ मेकर्स पर प्रताड़ित करने का आरोप लगा दिया. जिया के बयान ने खलबली मचा दी.इतना ही नहीं एक बार जिया अपनी मां और फ्रेंड्स के साथ एक फेमस हुक्का बार में गई थीं. इसी दौरान पुलिस ने छापा मार दिया था. इस घटना में जिया का नाम भी उछला.

Advertisements