रुबीना दिलैक को टीवी जगत की छोटी बहू और किन्नर बहू के नाम से जाना जाता है. आज रुबीना दिलैक टीवी जगत में किसी पहचान की मोहताज नहीं है क्योंकि उन्होंने अपने मेहनत और टैलेंट के दम पर बहुत बड़ा नाम हासिल कर लिया है.
आपको बता दें कि अपने दमदार एक्टिंग की वजह से रूबीना दिलाईक आज टीवी जगत का बहुत बड़ा नाम बन गई है. रुबीना अक्सर अपनी तस्वीरों से सबका दिल जीत लेती है.अभी कुछ समय पहले रुबीना ने अपने गांव की छुट्टियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. लाइमलाइट की दुनिया से दूर होकर रुबीना दिलैक अपनी मां बहन और पूरे परिवार के साथ गांव में काफी सादा जीवन बिता रही है.
रुबीना हिमाचल प्रदेश की रहने वाली है और उन्हें जब भी काम से फुर्सत मिलता है अपने गांव चली जाती है और वहां गांव में सादगी भरी जिंदगी बिताती है.रुबीना गांव मेरा घर चूल्हे पर खाना बनाते हुए नजर आए और साथ ही साथ अपने परिवार के साथ वह छुट्टियां एंजॉय करती हुई नजर आ रही है.
रूबीना दिलाईक की ट्रेडिशनल ड्रेस में और मांग में भर सिंदूर वाली फोटो देखकर फैंस उनकी खूब तारीफें कर रहे हैं. बता दे कि कुछ समय पहले उनकी बहन ज्योतिका की शादी थी और इसीलिए वह गांव गई थी शादी के बाद वह गांव में रहकर ही काफी समय बिता रही है और हिमाचल के ट्रेडीशन में डाली हुई नजर आ रही है.