मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के लाडले अनंत अंबानी की सगाई राधिका मर्चेंट से हुई, तो इस खास मौके का हिस्सा बनने के लिए कई नामी लोग मेहमान बनकर पहुंचे। इनमें बीटाउन स्टार्स भी शामिल थे, जिनमें से एक स्टार कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी रहे। इन दोनों ने जैसे ही गेट से एंट्री मारी, वैसे ही शटरबग्स ने अपना काम करना शुरू कर दिया।
दीपिका लाल साड़ी में इतनी सुंदर लग रही थीं कि उनके आगे तो खूबसूरत से खूबसूरत दुल्हन भी फीकी पड़ जाए। वैसे तो सब जानते ही हैं कि ये अदाकारा सब्यसाची के लिबास को कितना ज्यादा पहनना पसंद करती हैं, लेकिन अंबानी के फंक्शन में छा जाने के लिए इस बार उनकी चॉइस कोई और डिजाइनर ही रहा।
दीपिका पादुकोण के लिए इस बार भी हेवी वर्क वाली साड़ी चुनी गई थी, जो उन पर काफी फबती है। उनकी स्टाइलिस्ट ने सब्यसाची मुखर्जी की जगह फेमस फैशन डिजाइनर तोराणी के कलेक्शन में से सिंदूरी ताशी साड़ी पिक की थी। लाल रंग की ट्रडिशनल ड्रेप को कस्टम टच देते हुए दीपिका के लिए खास तरह से तैयार किया गया था।
अदाकारा की ये साड़ी शीयर सिल्क ऑर्गैंजा से तैयार की गई थी। ये फैब्रिक आजकल काफी ज्यादा चलन में है। वहीं इसकी प्राइस भी आम शीयर क्लोद्स के मुकाबले काफी ज्यादा होती है।के कपड़े को पूरी तरह से हैंड एंड डोरी एम्ब्रॉइडरी से सजाया गया। वहीं सुनहरे सितारों से सजी अड्डा कढ़ाई ने इसमें चार चांद लगाने का काम किया।
अड्डा एम्ब्रॉइडरी को आरी एम्ब्रॉइडरी भी कहा जाता है। इसमें जिस कपड़े पर कढ़ाई की जानी होती है, उसे एक खटिया या फिर अड्डा फ्रेम में कसकर बांध दिया जाता है।कसे हुए कपड़े पर क्रोशे-हुक जैसे टूल से वर्क किया जाता है। इसमें आमतौर पर चेन स्टिच जैसी थ्रेड वीविंग का इस्तेमाल होता है। कढ़ाई को और खास बनाने के लिए अलग-अलग तरह के नग, मोती, पत्थर, सितारे, तार आदि का भी इस्तेमाल किया जाता है।
दीपिका की साड़ी के लिए इस्तेमाल की गई सभी चीजें टॉप क्वॉलिटी की थीं। चाहे कपड़े की बात हो या फिर उस पर की गई गॉरजस एम्ब्रॉइडरी की, सभी कुछ एकदम परफेक्ट था।यही तो वजह है कि इसकी कीमत 1,49,500 रुपये थी। ये कीमत हम अपने मन से नहीं बता रहे, बल्कि इसे तोराणी की ऑफिशल साइट पर मेंशन किया गया है।
अदाकारा की सिर्फ साड़ी ही नहीं बल्कि ट्रडिशनल लुक में परफेक्शन का एलिमेंट जोड़ते ब्लाउज की प्राइस भी जोर का झटका देने वाली थी।डिजाइनर की साइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, अदाकारा के लिए बटरफ्लाई नेट से रेडी किए गए बंद गले के ब्लाउज की कीमत 32,500 रुपये थी। इतनी प्राइस में तो आप दुबई की ट्रिप भी मार सकती हैं।