टीवी का एक बेहद पॉपुलर शो है ‘नागिन (Naagin)! इस सीरियल के कई सीजन्स आए हैं और टेलिविजन की ऐसी कई सारी एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने इस शो में ‘नागिन’ का किरदार निभाया है. वैसे तो पहले सीजन की ‘नागिन’, एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) को आज भी उस किरदार के लिए सबसे सूटेबल बताया जाता है और असल जिंदगी में भी मौनी काफी बोल्ड और हॉट हैं.

आज हम आपको एक ऐसी ‘नागिन’ की वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसने हॉटनेस और बोल्डनेस के मामले में मौनी रॉय (Mouni Roy) को भी बहुत पीछे छोड़ दिया है. इस एक्ट्रेस को आपने कई बड़े टीवी शोज में देखा होगा और ये कई साउथ की फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. आइए नजर डालते हैं कि एक बच्चे की मां, ये कौन सी ‘नागिन’ हैं और इनका कौन सा बोल्ड वीडियो तहलका मचा रहा है.

आपको बता दें कि हम यहां जिस टीवी एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, उसका नाम अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) है और ये नागिन के चौथे सीजन (Naagin Season 4) में ‘विशाखा’ के किरदार में नजर आई थीं. अनीता भी सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव हैं और अपनी नई तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस का ऐसा ही एक ब्रालेस लुक वाला वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Anita H Reddy (@anitahassanandani)

पहनी ऐसी जालीदार ड्रेस, दिख गया सबकुछ!

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) ने ब्लैक और पिंक कलर की एक ड्रेस पहनी हुई है जो अपने आप में ही काफी ज्यादा बोल्ड है. इस वीडियो में अनीता अपने सेक्सी लेग्स को तो फ्लॉन्ट कर ही रही हैं, साथ ही कुछ और भी नजर आ रहा है. इस ड्रेस के सेंटर में काले रंग की एक जाली लगी है जिससे अंदर का सबकुछ नजर आ रहा है! एक्ट्रेस के इस ब्रालेस लुक में नेट की वजह से उनका क्लीवेज और ब्रेस्ट्स दिखाई जा रहे हैं.

Advertisements