अभी तक कई तरह के डांस वीडियो आप देख चुके होंगे. उनमें से ज्यादातर आपको पसंद आए होंगे. कुछ लोग ऐसा डांस कर जाते हैं जिन्हें लंबे समय तक याद रखा जाता है. अभी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें एक लड़की शानदार अंदाज में बैली डांस करती नजर आ रही है. उसने डांस के साथ एक्सप्रेशन का ऐसा तालमेल बैठाया कि देखने वाले अपनी पलकें नहीं झपका पाते हैं.
लड़की ने किया कमाल का डांस
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि योहानी के फेमस सॉन्ग ‘मनिके मगे हिथे’ पर लड़की डांस करना शुरू करती है. जैसे-जैसे म्यूजिक बजता है लड़की अपने डांस को चेंज करती है. इस दौरान उसके एक्सप्रेशन बिल्कुल डांस के साथ मैच खा रहे थे.वीडियो को देख वाकई में आप भी इस डांसिंग के फैन हुए बिना नहीं रह पाएंगे.
यहां देखिए कमाल का डांस
View this post on Instagram
कुछ लोगों का तो ये भी कहना है कि लड़की ने नोरा फतेही से भी अच्छा बैली डांस किया है. डांस के इस वीडियो को oosm.dance नामक इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. कॉमेंट बॉक्स में नेटिजन्स लगातार अपने रिएक्शन दिए जा रहे हैं. चंद सेकेंड का यह वीडियो अब सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है.