अगर फिल्में ना करें तो भी खूब पैसे छापेंगी ये 5 हसीनाएं,रखती हैं करोड़ों की प्रॉपर्टी,खुद बनाया अपना बिजनेस एंपायर

आलिया भट्ट भी क्लोथिंग ब्रांड की मालकिन हैं जिसका नाम Ed-a-Mamma है. उनका यह ब्रांड मैटरनिटी से लेकर 2 से 14 साल तक के बच्चों के कपड़े बनाता है. रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया की कुल नेट वर्थ करीब 180 करोड़ रुपए से ज्यादा है. वो एक्टिंग के अलावा वह अपने ब्रांड्स से पैसे कमाती हैं.

अनुष्का शेट्टी, भले ही फिल्मों से लंबे वक्त से दूर हैं, लेकिन कमाई के मामले में वह किसी से कम नहीं हैं. बता दें कि अब बिजनेस वूमन बन चुकी हैं. अपने प्रोडक्शन हाउस से कई फिल्में जारी कर चुकी हैं . इसके साथ ही वह क्लोथिंग ब्रांड Nush की ओनर भी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुष्का शर्मा की टोटल नेटवर्थ करीब 265 करोड़ रुपये है. वह फिल्मों के साथ ही अपने बिजनेस से अच्छी खासी कमाई करती हैं.

अगर फिल्में ना करें तो भी खूब पैसे छापेंगी ये 5 हसीनाएं,रखती हैं करोड़ों की प्रॉपर्टी,खुद बनाया अपना बिजनेस एंपायर

देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा सिर्फ एक्टिंग पर ही निर्भर नहीं हैं बल्कि उन्होंने ‘पर्पल पीबल पिक्चर्स’ नाम से एक प्रोडक्शन कंपनी खोली है. इस प्रोडक्शन कंपनी से उन्होंने अवॉर्ड विनिंग मराठी फिल्म ‘वेंटिलेटर’ भी बनाई. इसके अलावा प्रियंका एक हेयरकेयर ब्रांड ‘एनोमली’ की मालकिन भी हैं और यह लक्ज़री डिनरवेयर के लिए फेमस है.

दीपिका पादुकोण की भी अपनी एक क्लोथिंग ब्रांड हैं जो ‘ऑल अबाउट यू’ के नाम से जाना जाता है. इसके अलावा हाल ही में दीपिका ने अपना स्किनकेयर ब्रांड 82E लॉन्च किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, दीपिका पादुकोण की नेटवर्थ लगभग 366 करोड़ रुपये है.सोनाक्षी सिन्हा न सिर्फ एक टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं बल्कि एक सफल एंटरप्रेन्योर भी हैं, हाल ही में उन्होंना अपना प्रेस-ऑन नेल ब्रांड ‘सोईज’ (SOEZI) लॉन्‍च क‍िया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनाक्षी सिन्हा की टोटल नेटवर्थ 75 करोड़ रुपये है.

अगर फिल्में ना करें तो भी खूब पैसे छापेंगी ये 5 हसीनाएं,रखती हैं करोड़ों की प्रॉपर्टी,खुद बनाया अपना बिजनेस एंपायर

कैटरीना कैफ भी एक ब्यूटी प्रोडक्ट ब्रांड कंपनी की ओनर है. जिसका नाम Kay Beauty है. उन्होंने अपना ब्रांड साल 2019 में लॉन्च किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी टोटल नेटवर्थ 230 करोड़ रुपये के आस पास बताई जाती है.शिल्पा शेट्टी सक्सेसफुल बिजनेस वुमेन भी हैं. अपने आपको हमेशा फिट रखने वाली शिल्पा ने अनपा खुद का हेल्दी फ़ूड का यूट्यूब चैनल से काफी मोटी रकम कमाती हैं. इसके साथ ही उनका मुंबई में एक ग्रैंड रेस्ट्रोरेंट भी हैं, जिसका नाम है – Bastain Chain. रिपोर्ट्स के अनुसार, शिल्पा 130 करोड़ की मालकिन है.

Advertisements