नाग नागिन को दूध पिलाते समय महिला से हुआ बड़ा हादसा भुगता पूरा गांव

आजकल इंटरनेट और सोशल मीडिया पर हर तरफ सांपों का वीडियो काफी वायरल होता जा रहा है लोग इसको देखना पसंद करते हैं |लोग सांपो के बारे में और भी ज्यादा जानकारी इकट्ठे करने के लिए सांपों के वीडियोस को देखते रहते हैं, लोगों को सांपों के वीडियो देखना इतना पसंद आता है वह उन्हें काफी रोमांच भरा और साहसिक कार्य लगता है,इस वीडियो में नाग और नागिन का जोड़ा जिसके दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़ भी ईकट्ठा हो गई |

जैसा की वीडियो में दिखाया गया है कि किसी व्यक्ति को अपने घर में नाग नागिन के जोड़े में होने का एहसास हुआ उसने तुरंत रेस्क्यू के लिए मुरली वाले हौसला को बुलाया मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने अपनी काफी मेहनत के बाद एक नाग नागिन का जोड़ा उस घर में निकाला जो भोजन की तलाश में उस घर में काफी दिनों से रह रहे थे।

गांव वालों ने नाग नागिन का जोड़ा समझ गए कि उन्हें दूध और लावा चढ़ाया लेकिन मुरली वाले ने बताया कि नाग नाग नाग कभी भी दूध नहीं पीता क्योंकि वह मांसाहारी होता है उसे मांस चाहिए होता है। मुरली वाले ने लोगों को उनके भ्रांतियों से बाहर निकाला और कहा कि,अगर कोई आ करके इनको दिखाएं और कहे कि इनको चढ़ावा चढ़ाए तो इस भ्रांति में आ करके इनको चढ़ावा ना चढ़ाएं

आपको बता दें कि यह वीडियो “Murliwale Hausla” यूट्यूब अकाउंट से शेयर किया गया है अब तक इस पर 27 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और 233k लाइक्स भी आ चुके हैं। कॉमेंट बॉक्स में कुछ लोगों ने मुरली वाले को मानवता का पुजारी कहा। उसने उन्हें हंबल और पोलाइट कहा। कुछ नहीं उनकी लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की ।

 

Advertisements