सोशल मीडिया स्टार शेख अजीज अल अहमद (27) का निधन हो गया. दुनिया के सबसे छोटे शेख के तौर पर उन्हें जाना जाता था. अजीज एक मॉडल के साथ वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा में आए थे. बता दें कि दुनिया का सबसे छोटे शेख अजीज आलीशान जिंदगी जीते थे.
वह एक आलीशान घर में रहते थे और लग्जरी कार से चलते थे. वह हमेशा लोगों के बीच काफी लोकप्रिय रहे. उनकी लोकप्रियता सिर्फ सऊदी अरब में ही नहीं थी बल्कि उनकी फैन फॉलोइंग यूएई यानी संयुक्त अरब अमीरात में भी थी.
शेख की एक मॉडल से थी काफी अच्छी दोस्ती
View this post on Instagram
आपको बता दें कि शेख की एक मॉडल से काफी अच्छी दोस्ती थी और वह कई बार उनके वीडियोज में उनके साथ नजर आते थे. कार से रेगिस्तान में वीडियो बनाते समय उनके साथ वह मॉडल देखी जाती थीं. इस दौरान उनकी महंगी और चौड़ी कारें भी नजर आईं, जिससे उनकी काफी फैन फॉलोइंग थी.
हार्मोनल और जेनेटिक डिजीज से पीड़ित थे अजीज
अजीज अल अहमद को अल कजम के नाम से भी जाना जाता था जिसका अर्थ अरबी में बौना होता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अजीज जन्म से ही हार्मोनल डिसऑर्डर और जेनेटिक डिजीज से पीड़ित थे. वे शादीशुदा थे और उनका एक बेटा भी है. अजीज यूट्यूब पर मजेदार वीडियो अपलोड करते थे जिसे फैंस काफी पसंद किया करते थे.