टीम इंडिया के ओपनिंग बैटर रोहित शर्मा ने अपने ही सीनियर खिलाड़ी की बहन को अपना हमसफर बनाया है. हालांकि, इस सीनियर खिलाड़ी ने पहली ही मुलाकात में रोहित शर्मा को अपनी बहन से दूर रहने की वॉर्निंग दे दी थी. बावजूद इसके रोहित शर्मा ने इस सीनियर खिलाड़ी की बहन को 6 साल तक डेट किया और इसके बाद शादी कर ली.
भारतीय क्रिकेटरों के मैदान के किस्से जितने फेमस हैं, उतनी ही मशहूर उनकी लव स्टोरी भी हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की प्रेम कहानी भी काफी मजेदार है. रोहित ने अपने ही सीनियर की बहन को पटाकर उससे शादी की. हालांकि, इस सीनियर ने अपनी बहन के साथ रोहित शर्मा की पहली मुलाकात पर ही उन्हें वॉर्निंग दे डाली थी. चेतावनी के बावजूद रोहित शर्मा का प्यार अपने इस सीनियर की बहन के लिए कम नहीं हुआ और अंत में दोनों के प्यार की जीत हुई.
रोहित शर्मा के यह सीनियर और कोई नहीं, बल्कि युवराज सिंह हैं. रोहित शर्मा को युवराज सिंह ने अपनी बहन से दूर रहने की चेतावनी दी थी. रोहित शर्मा खुद ‘ब्रेकफास्ट विद चैंपियन’ चैट शो में इसका खुलासा कर चुके हैं. दरअसल, रितिका एक स्पोर्ट्स मैनेजर थी. वह कई क्रिकेटरों का मैनेजमेंट देखती थीं, जिनमें से एक रोहित शर्मा भी थे. रोहित शर्मा जब पहली बार रितिका सजदेह से मिले थे तो बहुत खुश नहीं थे. पहली मुलाकात में रितिका रोहित को बहुत घमंडी लगी थीं.
रोहित शर्मा ने इंटरव्यू में बताया, ”मैं टीम इंडिया के कुछ सीनियर खिलाड़ियों के साथ एक शूट कर रहा था. युवराज सिंह भी उस शूट का हिस्सा थे. जब मैं युवरराज सिंह से मिला, उस दौरान रितिका भी वहीं थी. मैंने युवी पाजी से हैलो किया, तब युवराज सिंह ने मुझे साफतौर पर कहा था कि रितिका मेरी बहन है और तुम्हें उसकी तरफ देखना भी नहीं है.
रितिका उस वक्त युवराज सिंह की मुंहबोली बहन थी. रितिका युवराज सिंह को राखी बांधती हैं. युवराज सिंह की चेतावनी के बाद रोहित शर्मा ने रितिका सजदेह को गुस्से से भरकर देखा और सोचा और आखिर कौन है यह? क्यों यह इतना एटीट्यूड दिखा रही है. बाद में उसी शूटिंग के दौरान रोहित ने रितिका से बात की थी, जब रितिका ने उनकी मदद करने की पेशकश की थी.
युवराज सिंह की वॉर्निंग के बाद भी रोहित शर्मा ने धीरे-धीरे रितिका सजदेह से दोस्ती कर ली. इसके बाद दोनों के बीच डेटिंग शुरू हो गई. दोनों ने तकरीबन 6 साल तक एक-दूसरे को डेट किया. 6 साल की डेटिंग के बाद रोहित शर्मा ने रितिका को खास अंदाज में प्रपोज करने का फैसला किया. रोहित ने रितिका को उस जगह प्रपोज किया, जो उनके जीवन में बहुत ज्यादा मायने रखती है.