बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल में से एक सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 6 फरवरी को जैसलमेर (राजस्थान) में खूबसूरत डेस्टिनेशन वेडिंग करने जा रहे हैं। दोनों ने पिछले 3 सालों से अपना रिश्ता राज रखने की हर मुमकिन कोशिश की, लेकिन पैपराजी और को-स्टार्स ने उनके रिश्ते से पर्दा उठा ही दिया। साथ में न्यू ईयर वेकेशन मनाने से लेकर एक-दूसरे के पेरेंट्स से मिलने तक, इनका रिलेशनशिप बेहद रोमांटिक रहा है।
कई लोगों का मानना है कि कपल की पहली मुलाकात शेरशाह फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी, हालांकि ऐसा नहीं है। दोनों की पहली मुलाकात 2018 में लस्ट स्टोरी की रैप-अप पार्टी में हुई थी। पहली मुलाकात के बाद ही दोनों समझ चुके थे कि इनका रिश्ता सिर्फ दोस्ती तक सीमित नहीं रहेगा। दोस्ती और मुलाकातें बढ़ती रहीं, जिनका सबूत पैपराजी के कैमरों में कई बार कैप्चर हुआ। महीनों तक दोनों सीक्रेट रिलेशनशिप में रहे, लेकिन अक्षय कुमार ने नेशनल टेलीविजन पर दोनों के रिश्ते पर मुहर लगा दी।
View this post on Instagram
पहली मुलाकात- जब पार्टी छोड़कर साथ निकले थे
सिद्धार्थ और कियारा की पहली मुलाकात 2018 में लस्ट स्टोरी की रैप-अप पार्टी में हुई थी। कियारा फिल्म में थीं और सिद्धार्थ डायरेक्टर करण जौहर के बुलावे पर पहुंचे थे। ये पहली बार था जब दोनों आमने-सामने थे। चंद घंटों की मुलाकात के बाद दोनों ने पार्टी क्रैश करने का फैसला किया। दोनों बीच पार्टी ही साथ में निकल गए। कॉफी विद करण में सिद्धार्थ से पहली मुलाकात का किस्सा शेयर करते हुए कियारा ने बताया था कि वो उस रात को कभी भूल नहीं सकतीं।
View this post on Instagram
साथ वेकेशन पर निकले थे सिद्धार्थ-कियारा
दोनों को कई मौकों पर लगातार स्पॉट किया जाने लगा। इसी बीच शेरशाह फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई। शेरशाह की आड़ में दोनों साथ में कई बार डिनर करते हुए स्पॉट हुए। रिलेशनशिप की अफवाहों के बीच 2019 में दोनों न्यू ईयर मनाने साउथ अफ्रीका गए थे। रिश्ते को सीक्रेट रखते हुए दोनों ने एक साथ कोई तस्वीर शेयर नहीं की, लेकिन दोनों की तस्वीरों में एक ही बैकग्राउंड दिखना रिश्ते पर मुहर लगा रहा था।
सिद्धार्थ ने कियारा का मोबाइल नंबर Ki नाम से किया है सेव
सिद्धार्थ ने कॉफी विद करण में खुलासा किया था कि उन्होंने अपनी लेडी लव कियारा आडवाणी का मोबाइल नंबर ‘Ki’ नाम से सेव किया हुआ है। साथ ही मिशन मजनू के प्रमोशन के दौरान सिद्धार्थ ने ये भी बताया कि वो कियारा का नंबर स्पीड डायल में रखते हैं।
रॉयल डेस्टिनेशन वेडिंग में टाइट सिक्योरिटी
सिद्धार्थ और कियारा की शादी जैसलमेर पैलेस होटल में होगी। शादी में सिक्योरिटी के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सभी प्री-वेडिंग सेरेमनी भी पैलेस के अंदर ही हुई। सिक्योरिटी के लिए मुंबई से गार्ड्स भेजे गए हैं।
फिल्म अदल-बदल में साथ दिखेंगे सिद्धार्थ-कियारा
शेरशाह के बाद सिद्धार्थ कियारा फिर एक बार साथ नजर आएंगे। दोनों ने हाल ही में फिल्म अदल-बदल साइन की है जो एक रोमांटिक कॉमेडी है।