भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर केएल राहुल ने इसी हफ्ते बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी संग सात फेरे लिए हैं. टीम इंडिया के इस धुरंधर ने शादी के बाद हल्दी के रस्म की कुछ तस्वीरें शेयर की है. इन तस्वीरों में दोनों ही बेहद मस्ती मजे करते नजर आ रहे हैं. बेहद करीबी लोग और परिवार वालों के बीच हुए शादी की ये तस्वीरें वाकई बेहद शानदार हैं.
केएल राहुल ने 23 जनवरी 2023 को अपने जीवन की नई पारी की शुरुआत की. क्रिकेट के मैदान पर चौके छक्के लगाने वाले इस धुरंधर बल्लेबाज को बॉलीवुड की अभिनेत्री ने क्लीन बोल्ड किया.राहुल और अथिया की जोड़ी बेहद शानदार लग रही है. शादी की तस्वीरों को जिसने भी देखा वो बस देखता ही रह गया. अब हल्दी के रस्म की तस्वीरें सामने आई है जो कहीं ज्यादा खूबसूरत है
एक तस्वीर में हल्दी के रस्म को पूरा करते हुए केएल को अथिया हल्दी लगाती नजर आ रही हैं. दोनों ही हल्दी से सराबोर हैं और यो जोड़ी एक दूसरे में डूबी नजर आ रही है |
हल्दी के रस्म में जो परिवार के लोगों ने अपने लाडले केएल राहुल पर हल्दी लगाई वो भी बेहद खूबसूरती से कैमरे में कैद किया गया |एक तस्वीर में तो बदन पर हल्दी लगाने के लिए केएल के कुर्ते को फाड़ते हुए रिश्तेदार नजर आ रहे हैं. नंगे बदन पर हल्दी को लगाने की रस्म पूरी की जा रही है.
हल्दी लगाने से पहले केएल और अथिया की दिल को लुभाने वाली बेहद रोमांटिक तस्वीर इसमें मौजूद है. हल्दी के वक्त जो ड्रेस दोनों ने पहना है, इस तस्वीर में वो उसी में दिख रहे हैं