शुभमन गिल बचपन से ही खेलना चाहते थे क्रिकेट और जब सारा अली खान से हुआ सुभमन को प्यार l

Subhman Gill Biography: शुभमन गिल का 8 सितम्बर 1999 को पंजाब के फज़िल्का में जन्मे, शुभमन गिल का फज़िल्का में गिल परिवार के साथ जमीनें हैं. शुभमन गिल के पिता का नाम लखविंदर सिंह है. जब शुभमन गिल क्रिकेट सिख रहे थे तो उनके पिता खेतों में काम करने वाले मजदूरों से शुभमन की बैटिंग की प्रैक्टिस में मदद के लिए गेंद फेंकने के लिए कहते थे. शुभमन के पिता लखविंदर सिंह बताते हैं कि शुभमन को 3 वर्ष की उम्र से ही Cricket में रूचि रखने लगे थे। और वह बताते हैं कि शुभमन गिल बैट-बॉल के अलावा बाकी खिलौनों से खेलते ही नहीं थे.

शुभमन गिल बचपन से ही खेलना चाहते थे क्रिकेट और जब सारा अली खान से हुआ सुभमन को प्यार l

सुभमन गिल के सफ़लता में उनके पिता का रहा सबसे बड़ा योगदान।

शुभमन के पिता अपने बेटे में क्रिकेट की इस दीवानगी को देखकर उसे प्रोफेशनल क्रिकेट कोचिंग दिलाने के बारे में सोचने लगे. शुभमन गिल जब 8 साल के थे तो इनके पिता इनको लेकर मोहाली में चले गए. जहां इन्होंने एक कमरे को किराये पर लिया, जिसके सामने पीसीए नामक क्रिकेट का मैदान मौजूद था. वहीं पास में ही एक क्रिकेट इंस्टिटूइट में शुभमन गिल का दाखिला करवा दिया. जहां से सुभमन ने अपनी प्रतिभा को निखारना शुरु कर दिया.

शुभमन गिल बचपन से ही खेलना चाहते थे क्रिकेट और जब सारा अली खान से हुआ सुभमन को प्यार l

सुभमन गिल ने क्रिकेट को पूरे जोश जुनून से खेला।

Gill ने पूरे जोश जुनून और पैशन से क्रिकेट सीखना शुरू कर दिया। और कुछ वर्षों में ही इसके सुभमन के मेहनत के नतीजे दिखने लगे. शुमभन ने 2016-17 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पंजाब के लिए खेलते हुए अपना खाता खोला. फरवरी 2017 में विजय हजारे ट्राफी और नवम्बर 2017 में रणजी ट्राफी मैच से शुभमन ने प्रोफेशनल क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा.अंडर-16 टीम में विजय मर्चेंट ट्राफी के लिए खेलते हुए शुभमन ने नाबाद डबल सेंचुरी ठोक डाली और लोगों का ध्यान आकर्षित किया.

शुभमन गिल बचपन से ही खेलना चाहते थे क्रिकेट और जब सारा अली खान से हुआ सुभमन को प्यार l

अपनी तरफ खींचा लोगों का ध्यान।

विगत दो वर्षों से BCCI की तरफ से शुभमन गिल को बेस्ट जूनियर क्रिकेटर घोषित किया गया है. अंडर-19 टीम में खेलते हुए शुभमन ने इंग्लैंड के खिलाफ वन डे मैच में 147 रन बनाये. इस मैच सीरीज में शुभमन गिल मैन ऑफ़ द सीरीज पुरस्कार पाया।

शुभमन गिल बचपन से ही खेलना चाहते थे क्रिकेट और जब सारा अली खान से हुआ सुभमन को प्यार l

कैसी है सुभम गिल की लव स्टोरी, किससे करते हैं प्यार।

भारतीय टीम के युवा खिलाड़ीयों में से एक शुभमन गिल का नाम उनके लव स्टोरी को लेकर कुछ दिनों खबरों में बना हुआ है, जिसकी वजह है बॉलीवुड की अभिनेत्री सारा अली खान। काफी समय से इन दोनों के रिलेशनशिप की खबरें सामने आती रहीं हैं, लेकिन दोनों ने अभी तक कुछ भी खुलकर कुछ नहीं बोला है। इन सभी खबरों के बीच सुभमन गिल का कुछ दिनों पहले ही हुआ एक इंटरव्यू काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो अभिनेत्री का नाम बार-बार बोल रहे हैं।शुभमन गिल और सारा अली खान के साथ होने की खबर तब वायरल हुई थी , जब दोनों का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था और इस वीडियो में दावा किया गया था कि ये साथ में खाना खाने पहुंचे थे। वहीं बाद में सोशल मीडिया पर गिल और सारा को फ्लाइट में भी साथ देखने का दावा किया गया था।

Advertisements