सिद्धार्थ की याद में शहनाज गिल! दर्द को देख फैंस भी हुए इमोशनल तो पाकिस्तानी सिंगर ने बरसाया प्यार

एक्ट्रेस, सिंगर और सोशल मीडिया पर मशहूर हस्ती शहनाज गिल को भला कौन नहीं जानता। उनकी मासूमियत और टेलेंट ने उन्हें कहां से कहां पहुंचा दिया है। लोगों का शहनाज के साथ एक इमोशनल टच है। उनका और सिद्धार्थ की दोस्ती को आज भी लोग भूला नहीं पाए हैं। दर्शकों ने जब जब शहनाज की आंखों में पानी देखा है वो सिर्फ सिद्धार्थ के गम में ही देखा है। एक बार फिर शहनाज गिल का वीडियो सामने आया है जिसे देख लोग भांप रहे हैं कि शायद वह उस गाने को सुन सिद्धार्थ को याद करने लगी हैं। वीडियो में उनका दिलकश अवतार तो देखने को मिला ही है साथ ही उनके दर्द भरे एक्सप्रेशंस फैंस का दिल छू रहे हैं। आइए दिखाते हैं शहनाज गिल का लेटेस्ट वीडियो।

हाल में ही Shehnaaz Gill पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के साथ मून राइज गाने में नजर आई थीं। इस वीडियो को उन्होंने इसी गाने पर शूट किया। वीडियो शेयर करते हुए वह लिखती हैं- आज का मूड। वीडियो के साथ उन्होंने काला दिल इमोजी शेयर किया। उनके दर्दभरे एक्सप्रेशंस को देख लोगों दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को याद करने लगे।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

शहनाज गिल के वीडियो को देख पाकिस्तानी सिंगर का कमेंट

वीडियो में शहनाज गिल पूल किनारे खड़ी होकर रेड ड्रेस में पोज देती नजर आ रही हैं। गाने के बोल भी काफी इमोशनल कर देने वाले हैं। शहनाज के वीडियो को देख पाकिस्तानी सिंगर Umair Awan ने लिखा-ढेर सारा प्यार पाकिस्तान से आपके लिए। वहीं एक यूजर ने लिखा आप साउथ की फिल्मों में कब नजर आओगी।

शहनाज गिल के वीडियो को देख फैंस क्या बोले

वहीं शहनाज के स्टेट्स और मूड को देखते हुए एक यूजर ने लिखा- आपको सिद्धार्थ शुक्ला की याद आ रही है। आपके ये एक्सप्रेशंस साफ जाहिर करते हैं। आप ऐसे ही आगे बढ़ते रहे। आपके फैन आपको खूब प्यार करते हैं। वहीं ढेरों कमेंट्स शहनाज की तारीफ में भी देखने को मिले। शहनाज का ये वीडियो 2 घंटे में लाखों लोगों ने देख डाला।

Advertisements