बिग बॉस से लोकप्रियता हासिल करने वाली शहनाज गिल इन दिनों फिर चर्चाओं में हैं. दरअसल मीडिया में दावा किया जा रहा हैं कि वह इन दिनों राघव जुयाल को डेट कर रही हैं. राघव और शहनाज दोनों ही ‘कभी ईद कभी दिवाली’ फिल्म में एक साथ काम कर रहे हैं. इसी दौरान दोनों फिल्म सेट के आलावा अन्य जगहों पर दोनों एक साथ देखे जा रहे हैं. दरअसल ये पहला मौका नहीं हैं जब शहनाज का नाम किसी के साथ जोड़ा गया हैं. आज इस लेख में हम 5 ऐसे लड़कों के बारे में जानेगे, जिनका शहनाज के साथ कथित अफेयर रहा हैं.
शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की पहली मुलाकात बिग बॉस 13 के घर में हुई थी. इस दौरान पहले दोनों की दोस्ती हुई और फिर दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गयी. दरअसल दोनों जल्द ही शादी करने वाले थे लेकिन फिर सिद्धार्थ का निधन हो गया था.गौतम गुलाटी शहनाज गिल के क्रश रहे हैं. दरअसल बिग बॉस 13 में जब गौतम आए थे तो शहनाज उन्हें देखकर पागल हो गयी थी. शहनाज ने नेशनल टीवी पर स्वीकार किया था कि वह गौतम को काफी पसंद करती हैं.
शहनाज गिल बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन की पर्सनालिटी की दीवानी हैं. बिग बॉस के घर में शहनाज ने खुलासा किया था कि वह कार्तिक पर पूरी तरह से फ़िदा हैं. शहनाज की ये बात सुनकर कार्तिक भी शर्म से लाल हो गए थे.बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ शुक्ला से पहले शहनाज ने पारस छाबड़ा के साथ भी नाम जोड़ने की कोशिश की थी. लेकिन माहिरा शर्मा के कारण ऐसा नहीं हो पाया हैं. जिसके कारण दोनों को अलग होना पड़ा था.
स्वयंवर के दौरान एक्टर बलराज स्याल ने शहनाज गिल के साथ खूब फ्लर्ट किया था. दोनों को एक साथ मस्ती करते हुए देखा गया था. लेकिन शहनाज ने बलराज स्याल को अपना हमसफर नहीं बनाया.