न्यासा-इब्राहिम की सेल्फी ने लूटा फैंस का दिल, काजोल-सैफ की झलक देख रहे यूजर, क्यों कह रहे ‘बेस्ट जोड़ी’

बॉलीवुड में जितनी फिल्मों की चर्चा होती है, उतनी ही बात पार्टीज पर भी होती है. सितारों से सजी पार्टी को लेकर आम लोगों के बीच खासा क्रेज रहता है. इन दिनों स्टार किड्स की पार्टी को लेकर भी इंटरनेट पर बातें होती रहती हैं. हाल ही ओरहान अवतरमणि ने एक बॉलीवुड पार्टीज की फोटोज अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की थी. इसमें कई खास चेहरे नजर आए थे लेकिन फैंस की नजरें इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) और न्यासा देवगन (Nysa Devgan) पर टिक गईं हैं.

ओरी ने पार्टी के जो फोटोज शेयर की थी उसमें अर्जुन रामपाल की बेटी, पलक तिवारी और कई खास चेहरे शामिल थे. हालांकि ओरी ने कुछ दिनों पहले यह फोटोज शेयर किए थे लेकिन इनकी एक ग्रुप सेल्फी इंटरनेट पर अब भी चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल इस सेल्फी में इब्राहिम अली खान और न्यासा देवगन का अंदाज लोगों को काफी भा रहा है.

न्यासा-इब्राहिम की सेल्फी ने लूटा फैंस का दिल, काजोल-सैफ की झलक देख रहे यूजर, क्यों कह रहे 'बेस्ट जोड़ी'

इंटरनेट पर दोनों स्टार किड्स की फोटो को क्रॉप करके शेयर​किया जा रहा है. दरअसल इस फोटो में न्यासा और इब्राहिम की जोड़ी काफी अच्छी लग रही है. साथ ही फोटो देखकर लग रहा है ​कि दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं. ऐसे में फैंस को ये फ्रेश कपल अट्रैक्ट कर रहा है. इसके साथ ही इन दोनों स्टार किड्स के मम्मी पापा यानी कि सैफ अली खान और काजोल की जोड़ी भी हमेशा हिट रही है. ऐसे में न्यासा और इब्राहिम में लोग काजोल सैफ को देख रहे हैं.

Advertisements